- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Explosion, pressure gas stove blast in central kitchen of mid day meal
दैनिक भास्कर हिंदी: मिड डे मील के सेंंट्रल किचन में हुआ धमाका ,प्रेशर गैस चूल्हा ब्लास्ट

डिजिटल डेस्क सतना । अमरपाटन पुरानी बस्ती जिला समूह खाना वितरण क्रेंद्र मैं आज प्रात: एक बड़ा हादसा टल गया । आज अल सुबह जब खाना बन रहा था है तभी सुबह 5:30 बजे प्रेशर गैस चूल्हा ब्लास्ट हो गया । ब्लास्ट होने से प्रेशर गैस चूल्हे का परखच्चे उड़ गए किंतु कोई जान हानि नहीं हुई । ब्लास्ट इतना तेज था कि आस पास के क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई । घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई थी किंतु फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है । हालांकि कुछ भी हो सुबह 5:30 बजे थे यदि यही प्रेसर गैस चूल्हा यह दिन में फटता तो बड़ी घटना हो सकती थी क्योंकि जहां प्रेशर गैस चूल्हा लगा है वहां पर हैंडपंप भी लगा जहां पर मोहल्ले वासी पानी लेने हैंड पंप पर आते है यदि ऐसा ही है तो किस आधार पर प्रेशर गैस चूल्हा लगाया गया क्या शासन प्रशासन ऐसी बड़ी घटना के इंतजार में है जहां ऐसी घटना हो जाए ।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: दिसंबर बाद सतना जंक्शन नहीं आएगी रीवा-आनंद विहार सुपरफास्ट!
दैनिक भास्कर हिंदी: सतना एसपी के खिलाफ हाईकोर्ट ने जारी किया जमानती वारंट
दैनिक भास्कर हिंदी: 26 यात्री गाड़ियों में अब सतना-कटनी के बीच दौड़ेंगे डबल इंजन -आदेश जारी
दैनिक भास्कर हिंदी: बच्चा चोरी के शक में विक्षिप्त की पिटाई,जख्मों पर नमक और मिर्च भी मला
दैनिक भास्कर हिंदी: भुट्टा खा रहा था युवक, जरा सी बहस हुई तो उतार दिया मौत के घाट ,आरोपी गिरफ्तार