- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- हत्या के विरोध में थाने के सामने...
हत्या के विरोध में थाने के सामने मृतक का शव रखकर जताया आक्रोश
डिजिटल डेस्क जबलपुर। गोरखपुर के ईसाई मोहल्ला में 24 अप्रैल की रात हुई गैंगवार में गंभीर रूप से घायल हुए 19 वर्षीय सोनू गौंड की मौत के बाद सोमवार को अंतिम संस्कार से पहले उसका शव गोरखपुर थाने के सामने रखकर प्रदर्शन किया गया। परिजनों के साथ क्षेत्रीय लोगों ने आरोप लगाया कि बदमाश विजय यादव के भाई सतीश के साथ रतन यादव के िखलाफ भी पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए थी, क्योंकि रतन के इशारे पर ही पवन, सावन व सोनू पर व्ही गैंग में शामिल होने का दबाव बनाया जा रहा था। प्रदर्शन के दौरान युवक कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष वंदना बेन की अगुवाई में काफी संख्या में महिलाएँ भी थीं, िजन्होंने िचंता जताई कि जल्द ही पुलिस ने सतीश-रतन की गैंग पर कार्रवाई नहीं की तो गोरखपुर में एक बार िफर गैंगवार का माहौल बनेगा िजसमें कई िनर्दोश फँसेंगे। हालाँकि पुलिस अधिकारियों ने मृतक के परिजनों व क्षेत्रीय लोगों को जल्द से जल्द सभी आरोपियों और वारदात में शामिल लोगों के िखलाफ ठोस कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया।
उल्लेखनीय है कि 24 अप्रैल की रात ईसाई मोहल्ला में सतीश यादव के साथ अमन, अंकित कोरी, अनमोल, ऋषभ ठाकुर, गगन कुरील, प्रांजल साहू व 10-15 हथियारबंद बदमाशों ने पवन बेन, सोनू गौंड और सावन अउआ पर अपनी व्ही कंपनी गैंग में शामिल होने का दबाव बनाते हुए विवाद करने के बाद मारपीट की थी। चाकू लगने के कारण सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसकी रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने सतीश यादव समेत अन्य पर बलवा, मारपीट व एससी-एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए ऋषभ ठाकुर, अनमोल कोरी, गगन कुरील व नवीन समद को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था लेकिन मुख्य आरोपी सतीश यादव अभी तक फरार है, िजसके कारण क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।
दुबई भागा एक आरोपी, वीजा होगा कैंसिल
सीएसपी गोरखपुर आलोक शर्मा ने बताया िक इस मामले में एक आरोपी अमन सरदार दुबई चला गया है। िजसके संबंध में इमीग्रेशन िडपार्टमेंट से संपर्क करके उसका वीजा कैंसिल कराया जाएगा। श्री शर्मा के अनुसार मुख्य आरोपी सतीश व अन्य फरार आरोपियों की तलाश में कई टीमें सक्रिय की गई हैं, जल्द ही सभी आरोपियों को िगरफ्तार कर लिया जाएगा।
Created On :   9 May 2022 11:27 PM IST