स्ट्रीट लाइट की रोशनी में जमा था फड़ -सिविल लाइन व गोहलपुर में पकड़ाया जुआ 

Fad was gathered in the light of street light - caught gambling in civil line and Gohalpur
स्ट्रीट लाइट की रोशनी में जमा था फड़ -सिविल लाइन व गोहलपुर में पकड़ाया जुआ 
स्ट्रीट लाइट की रोशनी में जमा था फड़ -सिविल लाइन व गोहलपुर में पकड़ाया जुआ 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । अपराधियों की धरपकड़ व सट्टा जुआ खिलाने वालों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के दौरान मुखबिर की सूचना पर सिविल लाइन पुलिस ने समदडिय़ा कॉलोनी के पास, मैदान में स्ट्रीट लाइट के नीचे जुआ खेल रहे जुआडिय़ों को पकड़ा। वहीं गोहलपुर पुलिस ने भी एक फड़ पर छापा मारकर जुआडिय़ों को पकड़कर जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। 
  सूत्रों के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने समदडिय़ा मैदान के पास घेराबंदी कर वहाँ जुआ खेल रहे नवीन राजपूत, समर सिंह ठाकुर, रोहित पारासर, प्रवेश पटैल, एम नवेल प्रसाद, पारस बेन, रोहित यादव, नीरज ठाकुर, शैंकी मिश्रा को पकड़कर उनसे  16 हजार 980 रुपये जब्त किए। इसी प्रकार गोहलपुर पुलिस ने कुदवारी मैदान के पास जुआ खेल रहे पप्पू विश्वकर्मा, शुभम श्रीवास, आकाश कोरी, सनी साहू, अंकित पटेल, संदेश यादव  को जुआ खेलते हुये रंगे हाथों पकड़कर 2850 रुपये की  जब्ती बनाई है।
 

Created On :   30 Jun 2020 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story