- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जालसाजी कर महिला के खाते से उड़ाए...
जालसाजी कर महिला के खाते से उड़ाए सवा 3 लाख
डिजिटल डेस्क जबलपुर । पोलीपाथर क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने स्टेट साइबर सेल को एक शिकायत देकर बताया कि उसके डेबिट कार्ड और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का अनधिकृत उपयोग कर किसी ने खाते से पेटीएम के माध्यम से सवा तीन लाख रुपये निकाल लिए हैं। शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और उसका खाता फ्रीज कराते हुए डेढ़ लाख रुपये बचा लिए। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि महिला के खाते से निकाली गयी रकम मौज मस्ती व वाहन खरीदने में उड़ा दी है। सूत्रों के अनुसार पीडि़त महिला मंत्रो उरांव द्वारा दी गयी शिकायत में बताया गया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके खाते से सवा तीन लाख रुपये अज्ञात खातों में ट्रांसफर करवा लिए गए हैं। उक्त शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसपी अंकित शुक्ला के निर्देश पर धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जाँच शुरू की गयी। जाँच में पता चला कि उक्त राशि हर्ष शर्मा पिता मुरली शर्मा के पेटीएम एकाउंट में ट्रांसफर कर इलाहाबाद बैंक में अपने खाते में जमा कराई थी। इसके अलावा विभिन्न मोबाइल नंबर रिचार्ज कराने, पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने व बाइक की किस्त चुकाने में उक्त राशि का पेटीएम के माध्यम से भुगतान किया गया है। जाँच उपरांत पुलिस ने आरोपी हर्ष शर्मा निवासी बघराजी बस स्टैंड को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने आवेदक महिला को विश्वास में लिया और फिर महिला के एटीएम व मोबाइल की जानकारी एकत्र कर ली और जब भी मौका मिलता महिला के एटीएम से राशि अपने पेटीएम खाते में ट्रांसफर करता था और महिला के मोबाइल पर आने वाले मैसेज को डिलीट कर देता था। पकड़ा गया आरोपी स्वास्थ्य विभाग में अस्थायी नौकरी करता है। आरोपी को पकडऩे में निरीक्षक हरिओम दीक्षित, उप निरीक्षक पंकज साहू, आरक्षक आसिफ खान विजय की भूमिका महात्वपूर्ण रही।
Created On :   19 Aug 2020 2:20 PM IST