- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- फेरी लगाकर बेच रहा था नकली देशी घी
फेरी लगाकर बेच रहा था नकली देशी घी
डिजिटल डेस्क जबलपुर। गोरखपुर थाना क्षेत्र स्थित इंद्रानगर बस्ती में पुलिस ने एक मिलावटखोर को पकड़कर उसके कब्जे से १५ किलो नकली देशी घी जब्त किया है। आरोपी क्षेत्र में फेरी लगाकर सस्ते दाम पर घी बेच रहा था। पूछताछ के बाद पुलिस ने खाद्य विभाग के अधिकारियों को सूचना देकर बुलाया और घी मिलावटी होने पर १५ किलो नकली घी जब्त कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
इस संबंध में टीआई अर्चना नागर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति इंद्रा नगर बस्ती में दूध के डिब्बे में रखकर नकली घी बेच रहा है। सूचना पर पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी की इंद्रानगर हनुमान मंदिर के पास खड़े दूधवाले को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम रामकुमार गुप्ता उम्र ४८ वर्ष निवासी इंद्रा नगर बताया। उसके पास मिले दूध के डिब्बे में पॉलीथिन के पाउच में घी के पैकेट रखे हुए थे। डिब्बे में कुल २७ पैकेट आधा किलो व ६ पैकेट ढाई सौ ग्राम वाले थे। उक्त पैकेट में मिलावटी घी होने की आशंका नअर आने पर पुलिस ने खाद्य विभाग के अधिकारियों को बुलाया और उनके द्वारा जाँच करते हुए घी नकली होना बताया गया। जाँच उपरांत पुलिस ने आरोपी के पास से १५ किलो नकली घी व तराजू बाँट आदि सामान जब्त कर मामला दर्ज किया है।
घर पर तैयार करता था माल
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पहले कपड़े बेचने का काम करता था। लॉकडाउन के दौरान काम धंधा बंद होने पर वह कुछ दिनों से घर पर घी बनाकर आसपास की बस्तियों में बेचता था।
वनस्पति घी की मिलावट
आरोपी ने बताया कि नरसिंह मंदिर के पास से किसी व्यापारी से क्रीम खरीदता था और फिर घर पर क्रीम में वनस्पति घी तेल और सुगंध के लिए सेंट मिलाकर घी तैयार करता था और फिर उस घी को ५ सौ रुपये किलो के भाव बेचता था।
Created On :   9 Oct 2021 11:00 PM IST