- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ब्रांडेड के नाम पर बिक रहा था नकली...
ब्रांडेड के नाम पर बिक रहा था नकली सामान
-ओमती पुलिस ने जयंती कॉम्पलेक्स की दो दुकानों पर मारा छापा
डिजिटल डेस्क जबलपुर। ओमती थाना क्षेत्र स्थित जयंती कॉम्पलेक्स की दो दुकानों में नकली इलेक्ट्रॉनिक सामान ब्रांडेड बताकर धड़ल्ले से बेचा जा रहा था। पुलिस ने दुकानों में छापा मारकर नकली इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त कर दुकान संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
इस संबंध में एसआई सतीश झारिया ने बताया कि एक इलेक्ट्रॉनिक आइटम बेचने वाली नामी कंपनी के कर्मी मयंक लोहानी ने थाने में लिखित आवेदन देकर बताया था कि जयंती कॉम्पलेक्स स्थित एडी मोबाइल के संचालक दीपक प्रजापति और आल राउंडर मोबाइल के संचालक शंकर चेतवानी द्वारा उनकी कंपनी सहित कई अन्य ब्रांडेड कंपनियों के नकली इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचे जा रहे हैं जिससे कंपनी को नुकसान हो रहा है और ग्राहक ठगी का शिकार हो रहे हैं। उक्त शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापा मारकर दुकानों से साउंड सिस्टम, मोबाइल की हैंडफ्री आदि सामान जब्त कर ट्रेडमार्क व कापी राइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
Created On :   31 July 2021 11:02 PM IST