गोटफार्म की आड़ में चल रहे नकली शराब कारखाने का पर्दाफाश

Fake liquor factory running under the guise of Gotfarm busted
गोटफार्म की आड़ में चल रहे नकली शराब कारखाने का पर्दाफाश
आबकारी विभाग की कार्रवाई गोटफार्म की आड़ में चल रहे नकली शराब कारखाने का पर्दाफाश

डिजिटल डेस्क, मूल (चंद्रपुर). मूल-नागपुर महामार्ग के चितेगांव मार्ग पर गोटफार्म के गोदाम में चल रहे नकली देसी शराब के कारखाने पर बुधवार को राज्य उत्पादन शुल्क विभाग की टीम ने छापा मारकर 16.50 लाख रुपए का माल जब्त  किया और कारखाने को नष्ट कर दिया। कार्रवाई की भनक लगते ही दो आरोपी फरार हो गए लेकिन देसी शराब कारखाने का इतना बड़ा जखीरा पकड़े जाने से जिले में नकली शराब बेचकर लोगों की जान से खिलवाड़ किए जाने की चर्चा शुरू हो गई है।

राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के पुलिस अधीक्षक संजय पाटील को गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के  आधार पर टीम ने 25 जनवरी को छापा मार कार्रवाई की। छापे के दौरान 500 लीटर नकली देसी शराब, हजार लीटर क्षमता की दो सफेद रंग की सिन्टेक्स की पानी टंकी, 14 बड़े नीले ड्रम, तीन खाली ड्रम, सिंगल एचपी (हार्स पावर) की मोटर पंप, शराब तैयार करने की मशीन, आरेंज इसेन्स फ्लेवर भरी बोतल, 90 एमएल की 59,000 बाेतल वाले बाक्स, प्लास्टिक बाल्टी, राकेट देसी शराब, प्रवरा लिखे बाेतल पर चिपकाया जाने वाले पैकिंग सिंबल जिस पर प.डा.वि.वि.पा.स.का.लि. प्रवरानगर जि. अहमदनगर (महाराष्ट्र) 012 प्रिंट लेबल वाले बाक्स, गैस सिलेंडर, सिगड़ी आदि जब्त कर लिया है। कार्रवाई की भनक लगने से आरोपी पवन उर्फ गोलू वर्मा और राजू श्यामराव मडावी फरार हो गए।

17 जनवरी को वराेरा की राज्य उत्पादन शुल्क टीम ने सिंदेवाही तहसील में भी नकली देसी शराब के 10 बाक्स और चौपहिया वाहन जब्त किया था। फरार आरोपी इस मामले में लिप्त होने की संभावना है।

कार्रवाई अधीक्षक संजय पाटील के मार्गदर्शन में दुय्यम निरीक्षक संदीप राऊत, वरोरा के निरीक्षक  विकास थोरात, निरीक्षक छापा मार दल चंद्रपुर ईश्वर वाघ, अमित क्षीरसागर, संजय आक्केवार, अभिजीत लिचडे, जगदीश पवार, मोनाली कुरुडकर, चंदन भगत, अजय खताड, गोकुल पवार, राहुल अत्रे, किशोर पेदुजवार, जगदीश कापटे, प्रशांत घोडमारे, दिलदार रायपुरे, जगन पठ्ठलवार, प्रविकांत निमगडे आदि ने की है।

 

Created On :   25 Jan 2023 8:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story