पाॅलीसेट पाइप इंडस्ट्रीज में बन रहे थे ब्रांडेड कंपनियों के नकली पाइप

पुलिस ने करीब एक करोड़ के नकली पाइप, एक करोड़ की मशीनें तथा पाइपाें की बिक्री के 59 हजार नकद किए जब्त पाॅलीसेट पाइप इंडस्ट्रीज में बन रहे थे ब्रांडेड कंपनियों के नकली पाइप

डिजिटल डेस्क जबलपुर। चरगवाँ के उमरिया-डुंगरिया औद्योगिक क्षेत्र में पाॅलीसेट पाइप इंडस्ट्रीज में शनिवार की देर रात पुलिस और प्रशासन की टीम ने छापा मारा। दरअसल एक कंपनी के अधिकारियों की िशकायत पर पुलिस ने प्रशासनिक टीम के साथ कार्रवाई की। देर रात शुरू हुई कार्रवाई रविवार की सुबह तक चली, जिसमें कंपनी संचालकों द्वारा किया जा रहा बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर हुआ। पुलिस ने फैक्ट्री में करीब एक करोड़ के नकली पाइप, एक करोड़ की मशीनें तथा पाइपाें की बिक्री के 59 हजार नकद जब्त किए हैं।
सूत्रों के अनुसार अरेरा काॅलोनी भोपाल निवासी आनंद जैन ने शनिवार को एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा से पाॅलीसेट पाइप इंडस्ट्रीज में फर्जीवाड़े की शिकायत की थी। श्री जैन ने िशकायत में कहा था िक वे जैन एरीगेशन सिस्टम लिमिटेड कंपनी में एमपी क्षेत्र की मार्केटिंग का काम देखते हैं। उमरिया-डुंगरिया औद्योगिक क्षेत्र में पाॅलीसेट पाइप इंडस्ट्रीज द्वारा उनकी कंपनी के पीवीसी पाइप के मार्का लगाने के साथ सुपर जैन एवं अन्य ब्रांडों के पीवीसी पाइपों का निर्माण कर बेचने का कार्य किया जा रहा है। जिससे कंपनी को भारी नुकसान हो रहा है। शिकायत पर एसपी श्री बहुगुणा के िनर्देश पर एएसपी ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल के मार्गदर्शन में सीएसपी बरगी प्रशिक्षु आईपीएस प्रियंका शुक्ला, टीआई चरगवाँ विनोद पाठक, नायब तहसीलदार कर्तव्य अग्रवाल ने पुलिस बल के साथ फैक्ट्री में दबिश दी।
मौके पर पहुँची टीम को पता चला कि फैक्ट्री का संचालन हाथीताल िनवासी माया गुप्ता उनके पति गुलाबचंद गुप्ता करते हैं। संचालन व प्रबंधन का काम उनका भतीजा दीपक गुप्ता व भांजा संदीप गुप्ता करते हैं। दीपक और संदीप ने ही फैक्ट्री में नकली पाइप बनाने का काम शुरू किया था। छापेमारी के बाद दीपक व संदीप भी फैक्ट्री में िमले, जिनसे पूछताछ की गई तो दोनों ने स्वीकार किया कि फैक्ट्री में हाईकर ट्रेड मार्क के पीवीसी पाइप बनाए जाते हैं, जिनमें मार्का (ट्रेडमार्क) जैन, सुपर जैन, टाटा गोल्ड, सर्वोदय, इंटेक्स, टफगार्ड, बाहुबली, जिंदल गोल्ड के लगाए जाते हैं। दोनों ने यह भी बताया िक वे माया गुप्ता व गुलाबचंद गुप्ता के कहने पर पाॅलीसेट पाइप इंडस्ट्रीज द्वारा निर्मित पाइपों पर अन्य कंपनियों का मार्का लगाते थे। मार्का लगाने के तमाम संसाधन व मशीनें कंपनी में पाई गईं, जिन्हें जब्त कर लिया गया। पुलिस ने धोखाधड़ी व कॉपीराइट एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर दीपक व संदीप को िगरफ्तार करते हुए माया व गुलाबचंद गुप्ता की तलाश शुरू कर दी है।

 

Created On :   19 Dec 2021 10:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story