दुकान में रखे इलेक्ट्रॉनिक तराजू में लगा रहा था नकली सील

पुलिस ने आरापी से बड़ी संख्या में सामग्री की जब्त दुकान में रखे इलेक्ट्रॉनिक तराजू में लगा रहा था नकली सील

डिजिटल डेस्क जबलपुर। माढ़ोताल पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो कि एक दुकान में पहँुचकर वहाँ रखे इलेक्ट्रॉनिक तराजू और काँटे में सील लगा रहा था। इस दौरान आरोपी से बड़ी मात्रा में सामग्री भी जब्त की गई है।
टीआई रीना पाण्डे शर्मा ने बताया कि सोमवार को उन्हें छोटी बजरिया गढ़ा निवासी 45 वर्षीय आरके ढोके ने लिखित शिकायत की। इसमें उन्होंने बताया कि वह नापतौल निरीक्षक के पद पर पदस्थ हैं और दोपहर 1:45 बजे ग्रीन सिटी निवासी अंशुल गुप्ता ने अपनी गुरु कृपा किराना एण्ड जनरल शॉप में नापतौल विभाग से आए एक व्यक्ति को इलेक्ट्रॉनिक तराजू एवं काँटे में सील लगाने संबंधी जानकारी दी। इस दौरान अंशुल ने यह भी बताया कि उक्त व्यक्ति उसे फर्जी लग रहा है।
पुराना लाइसेंसी निकला नकली सील लगाने वाला
सूचना पर जब श्रम सहायक नापतौल विभाग के संतोष कुमार चौधरी, अनुज्ञप्ति अधिकारी के साथ अभय ठाकुर, अरविंद ठाकुर, प्रवीण कुमार भट्ट आदि मौके पर पहँुचे, तब उन्होंने देखा कि उक्त व्यक्ति बलराम भट्ट है जो कि नापतौल विभाग का पुराना लाइसेंसी है और उसके लाइसेंस को निरस्त किया जा चुका है। इस दौरान वह विनीत रिपेयरिंग वर्कशॉप के नाम से फर्जी ढंग से तराजू एवं काँटे में सील लगाकर फर्जी बिल काट रहा था।
एक साल से कर रहा था अवैध वसूली
पूछताछ में दुकानदार ने बताया कि वर्ष 2021 से यह व्यक्ति लगातार विनीत रिपेयरिंग वर्कशॉप के नाम से बिल देकर अवैध वसूली कर रहा है। इसके बाद बापू नगर झंडा चौक प्रेमसागर हनुमानताल निवासी 65 वर्षीय आरोपी बलराम भट्ट को पकड़कर उससे 22 फर्जी मुद्रा, विनीत रिपेयरिंग वर्कशॉप की फर्जी बुक क्रमांक 1 का बिल क्रमांक 75, विनीत रिपेयरिंग वर्कशॉप की फर्जी बुक क्रमांक क्र. 64 एवं बलराम भट्ट रिपेयरिंग वर्कशॉप की बिल बुक नम्बर 7 को जब्त कर पूछताछ शुरू की गई है।

 

Created On :   24 May 2022 10:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story