- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कोरोना संक्रमित की मौत पर परिजनों...
कोरोना संक्रमित की मौत पर परिजनों का हंगामा
डिजिटल डेस्क जबलपुर । मदन महल चौक स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कोरोना से पीडि़त मरीज की मौत पर उसके परिजनों ने यहाँ जमकर हंगामा किया। उनका आरोप था कि आईसीयू में भर्ती रहने के बावजूद डॉक्टर्स द्वारा उनके मरीज की कोई देखभाल नहीं की गई, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। इस संबंध में संजीवनी नगर निवासी नितिन जैन ने बताया कि शनिवार की सुबह 11 बजे उन्होंने कोरोना संक्रमण की शिकायत पर अपने 57 वर्षीय पिता प्रमोद जैन को मदन महल स्थित शुभम अस्पताल में दाखिल कराया था। इसके बावजूद यहाँ उनकी कोई देखभाल नहीं की गई और आईसीयू में जब वे भर्ती थे तब उनकी ऑक्सीजन वाली पाइप भी निकल गई, लेकिन सूचना देने पर भी डॉक्टर्स ने ध्यान नहीं दिया। इतना ही नहीं रात 8 बजे उन्होंने अपने पिता से बात भी की थी, लेकिन इसी बीच इलाज के अभाव में रविवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। इसी के चलते काफी देर तक अस्पताल में हंगामे की स्थिति बनी रही और जब मौके पर पुलिस पहुँची तब कहीं जाकर यह मामला शांत हो सका।
Created On :   19 April 2021 3:55 PM IST