- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कोरोना राहत कोष मे बोनस राशि जमा...
कोरोना राहत कोष मे बोनस राशि जमा कराएगा किसान, लिया संकल्प
डिजिटल डेस्क पन्ना। कोरोना वायरस के चपेट मे आ रहे लोगों का जीवन खतरे में आ जाने और इस वायरस की वजह से लोगों का जनजीवन और अजीविका बुरी तरह से प्रभावित हो गई है। संकट की इस घड़ी मे संक्रमित व्यक्तियों को उपचार मिले साथ ही साथ वायरस का फैलाव रूके इस दिशा में सरकार के साथ चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ से लेकर शासन प्रशासन का पूरा तंत्र लगा हुआ है। ऐसे संकट की स्थिति मे अन्नदाता किसानों को मदद के लिये आगे का आव्हान के साथ पन्ना जिले के ग्राम गढीकरहिया निवासी किसान कृपाल पटेल ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर इस बात का संकल्प जाहिर किया है। रवि की फसल के उपार्जन मे शासन द्वारा जो बोनस राशि का भुगतान किसानों को किया जाता है। मेरी वह संपूर्ण राशि कोरोना राहत फंड मे जमा कराई जाए। कृषक कृपाल पटेल ने सभी किसानों से आग्रह किया है कि किसान अन्नदाता कहलाते हैं और अन्न उत्पादन करके वह लोगों का पेट भरते हैं। हमेशा किसान देश के लिये काम करता रहा है और इस संकट की घड़ी मे विषम आर्थिक परिस्थितियों के वाबजूद किसान भाईयों को स्वैछिक रूप से सरकार द्वारा दिया जाने वाला बोनस राहत कोष मे जमा करवाना चाहियें, ताकि वैश्विक महामारी को लेकर जंग लड़ रहे देश के लिये हम अपना योगदान दें सकें
Created On :   4 April 2020 10:09 PM IST