किसान की पत्नी ने भी तोड़ा दम, 2 आरोपी गिरफ्तार

बाड़ी लगाने को लेकर हुआ था विवाद किसान की पत्नी ने भी तोड़ा दम, 2 आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क जबलपुर। गोसलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रामनगर में शुक्रवार की शाम खेत में बाड़ी लगाने की बात पर हुए विवाद में किसान के बाद उसकी पत्नी ने भी शनिवार को दम तोड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि गोसलपुर स्थित रामनगर ग्राम के डेलवाला खेत में 45 वर्षीय लाला कोल एवं उसकी पत्नी वर्षा कोल रक्तरंजित हालत में शुक्रवार की शाम पुलिस को पड़े मिले थे। इस दौरान जांच में लाला कोल को मृत पाया गया तो वहीं उसकी पत्नी वर्षा को 108 एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। इसी बीच उपचार के दौरान वर्षा ने भी शनिवार की सुबह दम तोड़ दिया। जिसके बाद पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए भिजवाया गया।
बेटी ने बताए दोनों आरोपियों के नाम-
पुलिस के अनुसार मृतक लाला कोल की 13 वर्षीय बेटी कु. कल्पना कोल ने बताया था कि वह कक्षा 7 वीं में पढ़ती है और शुक्रवार की शाम 4 बजे जब अपने स्कूल से वापस आई और उसके माता-पिता घर में उसे नहीं मिले। तब उसने अपनी बहन रश्मि  से उनके बारे में पूछा। जिसके बाद वह डेलवाले खेत में उन्हें देखने पहुंची तो वहां गांधी दिप्पू उर्फ दीपक एवं उसका सुहागी निवासी जीजा दीपक कोल उनके खेत में बाड़ी लगा रहे थे। इस पर उसके माता-पिता ने जब उन लोगों को मना किया तो गांधी उर्फ दिप्पू कोल एवं उसके जीजा ने कुल्हाड़ी से उसके माता-पिता पर हमला कर दिया। इसी बीच मौके पर पहुंची उसकी बहन रश्मि ने पिता के सिर से रक्त बहता देख उनके सिर में कपड़ा भी बांधा और मम्मी को भी वहीं पड़ा देख वह फूट-फूटकर रोने लगी। मृतकों की बेटी के बयान के आधार पर पुलिस ने ग्राम रानीताल नहर के पास से रामनगर निवासी 18 वर्षीय दीपक उर्फ दिप्पू एवं उसके 28 वर्षीय जीजा दीपक कोल को सुहागी अधारताल से अभिरक्षा में लेकर हमले में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को भी जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।

 

Created On :   4 Dec 2021 8:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story