फिर बारिश होने से किसानों की चिंता बढ़ी- फसल बचाने की जद्दोजहद
डिजिटल डेस्क, उंबर्डा बाज़ार, समेत परिसर में गत सप्ताह हुई बेमौसम बारिश और आंधी तुफान समेत रबी फसल को भारी नुकसान हुआ था । इसके बाद शुक्रवार 31 मार्च की शाम को उंबर्डा बाज़ार में अचानक बादल छाए और आंधी-तुफान के साथ बारिश होने के कारण किसानों समेत नागरिकों मंे भगदड़ मच गई । इस बारिश से खेतों की फसलों को नुकसान होने की संभावना होने से किसानो की चिंता में वृध्दि हुई । मार्च माह की शुरुआत में कड़ी धूप के बीच मौसम में अचानक बदलाव हुआ और उंबर्डा बाज़ार समेत परिसर में बेमौसम बारिश हुई । इस कारण किसानों की गेहूं और अन्य फसलों को भारी नुकसान हुआ था । बाद में मौसम गर्म रहा लेकिन शुक्रवार 31 मार्च की शाम को 4 बजे के आसपास आसमान में अचानक बादल छा गए और उंबर्डा बाज़ार में एक घंटे तक आंधी-तुफान के साथ ज़ोरदार बारिश हुई । सब्जी, देरी से बोए गए गेहूं, प्याज़ और अन्य फसल को बेमौसम बारिश के पुन: उपस्थिति दर्ज कराने से किसानों के मुंह का निवासी छिन गया । बारिश से अपनी फसल को बचाने के लिए किसानों को भागदौड़ करते देखा गया । एक खेत में हार्वेस्टर की सहायता से गेंहू निकालने का कार्य शुरु था । ऐसे मंे अचानक बेमौसम बारिश होने से आधा गेंहु वैसे ही रखकर आधे निकाले हुए गेहूं को ढकने के लिए किसान को मशक्कत करनी पड़ी ।
Created On :   2 April 2023 5:05 PM IST