पिता करोड़ों की जमीन का मालिक, बेटा धोखाधड़ी में गिरफ्तार

Father owns crores of land, son arrested for cheating
पिता करोड़ों की जमीन का मालिक, बेटा धोखाधड़ी में गिरफ्तार
पिता करोड़ों की जमीन का मालिक, बेटा धोखाधड़ी में गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क जबलपुर। जबलपुर के नुनसर चौकी क्षेत्र के बुकबुखा ग्राम निवासी करोड़ों की भूमि के मालिक होने के बाद भी उनका बेटा मोहित पटेल क्रेडिट कार्ड के जरिये धोखा देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मोहित को इंदौर की साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मोहित ने साजिश के तहत सुखलिया क्षेत्र निवासी ऑटो चालक राजेश आगर  के आरबीएल क्रेडिट कार्ड के जरिये उसे 68 हजार 244 रुपये की चपत लगाई। उसने दो मोबाइल ऑन लाइन मँगाये और उनकी डिलेवरी इंदौर से बाहर ही ली। उसने जो ओटीपी आये थे वे भी डिलीट कर िदये। इसके अलावा उसने मोबाइल नष्ट कर दिये लेकिन उनकी सिमें उससे बरामद कर ली गईं हैं। 
इस मामले में साइबर सेल एसपी जितेन्द्र सिंह ने बताया है कि धोखेबाजी करने लिए ही मोहित जबलपुर से इंदौर पहुँचा था। उसने पहले ऑटो चालक राजेश आगर से दोस्ती की और फिर उसके आरबीएल क्रेडिट कार्ड का विवरण प्राप्त किया। उसके बाद उसने दो मोबाइल मँगाये और राजेश के आरबीएल कार्ड का उपयोग किया। जब राजेश के खाते से 68 हजार से अधिक रुपये निकल गए तो उसने साइबर सेल को शिकायत दी। इस शिकायत की जाँच की गई तो मोहित पटेल की हरकतों का पता लगा। मोहित से 30 हजार नकद एवं सिम काड्र््स बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Created On :   3 March 2020 9:35 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story