शमशान घाट के बगीचे में पिता-पुत्र फंदे पर झूले, चल रहा था विवाद

Father-son swing in the garden of the crematorium, there was a dispute going on
शमशान घाट के बगीचे में पिता-पुत्र फंदे पर झूले, चल रहा था विवाद
शमशान घाट के बगीचे में पिता-पुत्र फंदे पर झूले, चल रहा था विवाद



डिजिटल डेस्क जबलपुर। घरेलू विवद के चलते पिता-पुत्र ने शमशान घाट समीप स्थित बगीचे आम के पेड़ में फंदे पर झूलते मिले। सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है। इस संबंध में मझगवाँ थाना प्रभारी  अन्नी लाल सैयाम ने बताया कि आज दिनॉक 2-1-2020 को ग्राम फनवानी बगीचा हार खेत में 2 व्यक्तियों के द्वारा फांसी लगा लेने की सूचना पर तत्काल हमराह स्टाफ के पहुंचा। जहाँ राजकुमार पटेल उम्र 35 वर्ष निवासी फनवानी ने बताया कि आज सुबह 11 बजे उसे जानकारी मिली कि उसका चचेरे भाई सरमन पटेल ने शमशान घाट बगीचा में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जानकारी मिलने पहुंचा तो देखा कि आम के पेड़ में नायलॉन की रस्सी से उसके चाचा चतुर्भज पटेल उम्र 52 वर्ष एवं चाचा का लड़का सरमन पटेल उम्र 28 वर्ष दोनों निवासी फनवानी के फांसी पर लटके थे दोनेा की मृत्यु हो चुकी थी। पंचनामा कार्यवाही कर शवों को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जाचं में लिया गया।  प्रारम्भिक पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि धान बिक्री का पैसा पिता चतुर्भज ने खर्च कर दिया था जिसको लेकर पिता चतुर्भज एवं पुत्र  सरमन में पिछले 2 दिनों से विवाद चल रहा था। मामले की विवेचना में पुलिस लगी हुई है।

Created On :   2 Jan 2021 10:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story