एक तरफ कोरोना का भय तो दूसरी ओर गंदे पानी से बीमारी फैलने का डर, लोग खरीदकर पी रहे पानी

Fear of corona on one side and fear of spreading disease from dirty water on the other side
एक तरफ कोरोना का भय तो दूसरी ओर गंदे पानी से बीमारी फैलने का डर, लोग खरीदकर पी रहे पानी
एक तरफ कोरोना का भय तो दूसरी ओर गंदे पानी से बीमारी फैलने का डर, लोग खरीदकर पी रहे पानी

मनमोहन नगर टंकी से गंदे पानी की सप्लाई, आबादी मुसीबत में
डिजिटल डेस्क जबलपुर । 
मनमोहन नगर पानी की टंकी से पिछले कई दिनों से बेहद गंदे और बदबूदार पानी की सप्लाई की जा रही है। इससे हजारों की आबादी वाले त्रिमूर्ति नगर, अम्बेडकर नगर, शास्त्री नगर, चंडालभाटा और कृष्णा कॉलोनी सहित दर्जनों रहवासी क्षेत्रों के लोग परेशान हैं। लोगों का साफ कहना है कि वे नियमित तौर पर निगम को जल शुल्क देते हैं और उसके बदले में उनकी जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। एक तरफ लोगों में वैसे ही कोरोना का भय बैठा हुआ और यदि ऐसे में उन्हें पेट सम्बंधित दूसरी बीमारियाँ हुईं तो उन्हें अस्पतालों के चक्कर काटने होंगे। एक शिकायत में त्रिमूर्ति नगर निवासियों ने बताया कि उनके क्षेत्र में करीब 15 दिनों से बेहद बदबूदार और गंदे पानी की सप्लाई की जा रही है। यह पानी पीने का मन नहीं करता है। 
5 लाख गैलन की है टंकी 
 मनमोहन नगर पानी की टंकी की कुल क्षमता 5 लाख गैलन है और इससे बड़े क्षेत्र को सप्लाई की जाती है। हजारों लोगों को यदि गंदा पानी मिल रहा है तो इसका मतलब है कि मामला गंभीर है और जो लोग पानी को सीधे उपयोग कर रहे होंगे उनके स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पडऩा तय है। हालाँकि निगम पर भरोसा करके अधिकांश लोग बिना छाने या उबाले ही पानी पीते हैं। 
सीमेंट की पाइप से चल रहा काम 
 मनमोहन नगर टंकी से जिन क्षेत्रों में पानी की सप्लाई की जाती है, उनमें से कई क्षेत्रों में सीमेंट की पाइप लाइन के जरिए पानी भेजा जाता है और उसके जरिए गंदा पानी लोगों के घरों तक पहँुचता है। यह पाइप लाइन जब तक नहीं बदली जाती है तब तक लोगों को मुसीबत उठानी ही होगी। 
इनका कहना है
इंजीनियर के जरिए उन क्षेत्रों की जाँच कराई जाएगी जहाँ ऐसा हो रहा है। यह पाइप लाइन के लीकेज से हो रहा है क्योंकि टंकी में बिल्कुल साफ पानी पहँुच रहा है। मंगलवार को टीम जाँच करेगी। 
- कमलेश श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री नगर निगम  

Created On :   8 Dec 2020 5:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story