महिला डॉक्टर ने लगाया डिप्टी एसएस पर छेडख़ानी का आरोप

Female doctor accuses Deputy SS of molestation
महिला डॉक्टर ने लगाया डिप्टी एसएस पर छेडख़ानी का आरोप
वरिष्ठ अधिकारियों ने मामला लिया जाँच में महिला डॉक्टर ने लगाया डिप्टी एसएस पर छेडख़ानी का आरोप


डिजिटल डेस्क जबलपुर। जबलपुर रेल मंडल में एक महिला डॉक्टर ने एक डिप्टी एसएस पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। रेलवे परिसर में इस बात की चर्चा है कि उक्त डॉक्टर जब प्लेटफॉर्म क्रमांक-1 में एक बीमार यात्री को देखने पहुँचीं तभी डिप्टी एसएस द्वारा छेड़छाड़ की गई। वहीं दूसरी ओर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि उक्त महिला चिकित्सक ने लिखित रूप से कोई शिकायत नहीं दी है। चूँकि मामला संज्ञान में आया है इसलिए इसकी पूरी जाँच कराई जाएगी।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 8 अक्टूबर को दोपहर ढाई बजे रेलवे अस्पताल की एक महिला चिकित्सक ट्रेन नंबर 02142 के एक यात्री के बीमार होने की सूचना मिलने पर उपचार के लिए पहुँची थीं। रेलवे परिसर में चर्चा इस बात की है कि उस दौरान डिप्टी एसएस ने छेडख़ानी की है। इस संबंध में पश्चिम मध्य रेल के सीपीआरओ राहुल जयपुरियार का कहना है कि उक्त महिला चिकित्सक ने लिखित शिकायत नहीं दी है। फिर भी ऐसी चर्चा जानकारी में आने के बाद अब उचित लेवल पर जाँच कराई जाएगी।

Created On :   19 Oct 2021 11:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story