18 हजार में महिला डॉक्टर ने बेचे थे 3 रेमडेसिविर इंजेक्शन - एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार करने के बाद हुआ खुलासा

Female doctor sold 3 Remdesivir injections for 18 thousand - disclosed after arrest by STF
18 हजार में महिला डॉक्टर ने बेचे थे 3 रेमडेसिविर इंजेक्शन - एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार करने के बाद हुआ खुलासा
18 हजार में महिला डॉक्टर ने बेचे थे 3 रेमडेसिविर इंजेक्शन - एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार करने के बाद हुआ खुलासा

डिजिटल डेस्क जबलपुर । रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के मामले में एसटीएफ की जबलपुर यूनिट ने नागपुर के निजी अस्पताल में कार्यरत महिला िचकित्सक डॉ. संगीता पटेल को भी गिरफ्तार किया है। इस दौरान जाँच में यह सामने आया है कि उसने पूर्व में गिरफ्तार किए गए नीरज साहू को तीन रेमडेसिविर इंजेक्शन 18 हजार रुपए में उपलब्ध करवाए थे। एसटीएफ ने 20 अप्रैल को गंगानगर गढ़ा में रहने वाले सुधीर सोनी, राहुल विश्वकर्मा, संस्कारधानी अस्पताल के दीक्षितपुरा निवासी राकेश मालवीय, आशीष हॉस्पिटल के डॉ. नीरज साहू एवं लाईफ मेडिसिटी हॉस्पिटल के डॉ. जितेन्द्र सिंह ठाकुर को भी गिरफ्तार किया था। इन आरोपियों के पास से 4 रेमडेसिविर इंजेक्शन, 6 मोबाइल, 10 हजार 400 रुपए नकद एवं एमपी 20 सीके 0830 नंबर की कार को भी पुलिस ने जब्त किया था। जाँच में नीरज ने बताया था कि नागपुर की डॉ. संगीता से भी 3 इंजेक्शन लिए गए थे और इसी के चलते उक्त महिला चिकित्सक को भी हिरासत में लिया गया है। इस दौरान यह बात भी सामने आई है कि नीरज की डिग्री भी पूरी तरह से फर्जी है। 
 

Created On :   5 Jun 2021 4:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story