गला दबाने से हुई थी महिला किसान की मृत्यु

Female farmer died due to strangulation
गला दबाने से हुई थी महिला किसान की मृत्यु
पाेस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा गला दबाने से हुई थी महिला किसान की मृत्यु

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. गोरेगांव पुलिस थानांतर्गत झांजिया निवासी मनीषा रामेश्वर पटले (40) नामक महिला किसान की अज्ञात आरोपी ने खेत में ही गला दबाकर हत्या करने का मामला शनिवार को सामने आया है। हालांकि इस घटना को अंजाम 16 जुलाई को ही दिया गया था। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट 23 जुलाई को प्राप्त होने से हत्या का खुलासा हुआ। इस घटना के बाद मृत महिला किसान के बेटे ने 22 जुलाई को ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली। मृतक का नाम रितिक रामेश्वर पटले बताया गया है। संदेह निर्माण किया जा रहा है कि कहीं बेटे ने ही अपनी मां की हत्या कर दी हो और इसी डर से उसने खुदकुशी कर ली हो। हालांकि इस संदर्भ में पुलिस ने आरोपी को खुलासा नहीं किया है, लेकिन इस तरह की चर्चाए क्षेत्र में चल रही हंै। इस मामले की जांच गोरेगांव पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक सचिन म्हैत्रे कर रहे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार झांजिया निवासी रामेश्वर प्रेमलाल पटले (40) ने गोरेगांव पुलिस थाने में 16 जुलाई को शिकायत दर्ज कराई थी कि मनीषा पटले खेत में धान की रोपाई कर रही थी कि, इसी दौरान उसका शव पानी के नहर के समीप दिखाई दिया। शिकायत पर गोरेगांव पुलिस ने मर्ग दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी। मौत किस वजह से हुई, इसका खुलासा पुलिस को प्राप्त पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से हुआ। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में  महिला की गला दबाकर हत्या की गई है। हत्या का खुलाशा होने से अज्ञात आरोपी के खिलाफ भादंवि  की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया। लेकिन इस हत्या को लेकर पहले से ही संदेह जताया जा रहा था कि कहीं महिला के बेटे ने ही इस घटना को अंजाम दिया हो। इस दिशा से भी जांच चल रही थी कि पुलिस को सूचना मिली कि मृतक के बेटे रितिक ने भी गंगाझरी पुलिस थानांतर्गत आने वाले गंगाझरी रेल पटरी पर एक्सप्रेस रेलवे गाड़ी से कटकर आत्महत्या कर ली। इस मामले की जांच पुलिस निरीक्षक सचिन म्हैत्रे द्वारा शुरू कर दी गई है। 

Created On :   25 July 2022 7:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story