- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पटाखों की चिंगारी से फ्लॉवर टेन्ट...
पटाखों की चिंगारी से फ्लॉवर टेन्ट हाउस गोदाम में लगी भीषण आग, क्षेत्र में दहशत
डिजिटल डेस्क जबलपुर। प्रेम नगर पोस्ट ऑफिस के पीछे बुधवार की रात लगभग 1 बजे पटाखों की चिंगारी से एक फ्लॉवर व टेन्ट हाउस गोदाम में भीषण आग लग गई थी। गोदाम में डीजल और ज्वलनशील सामग्री होने के कारण देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। पड़ोस के घरों तक आग फैलने से क्षेत्र में दहशत फैल गई। आग से गोदाम में रखी एक कार और एक पिकअप वाहन सहित पूरा सामान जलकर खाक हो गया। आग से लाखों का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। फायर ब्रिगेड को आग पर काबू पाने में लगभग साढ़े तीन घंटे का समय लगा।
फायर ब्रिगेड अधीक्षक कुशाग्र ठाकुर ने बताया कि बुधवार की रात लगभग 1 बजे प्रेम नगर पोस्ट ऑफिस के पीछे स्थित आशीष सैनी के जगदीश फ्लॉवर व टेन्ट हाउस गोदाम में आग लगने की सूचना मिली। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गोदाम में डीजल और फ्लॉवर डेकोरेशन के काम में आने वाली ज्वलनशील सामग्री रखी थी। इसके कारण आग तेजी से फैलने लगी। कुछ ही देर में आग पड़ोस के घरों तक फैलने लगी। दमकल वाहनों ने मौके पर पहुँचकर आग को फैलने से रोकने के लिए चारों तरफ से आग पर काबू पाना शुरू किया। घटनास्थल पर सबसे पहले पहुँचे गढ़ा थाना प्रभारी राकेश तिवारी ने आग बुझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने आग की विकरालता को देखते हुए सुरक्षा संस्थानों की फायर ब्रिगेड बुलवाई।
पानी की टंकी पिघली प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग का ताप इतना अधिक था कि आसपास के घरों की छतों में लगी पानी की टंकियाँ तक पिघल गईं। दहशत के कारण पूरे क्षेत्र के लोग अपने घरों के बाहर निकल आए।
गैस सिलेण्डर घर से लेकर भागी पड़ोसी महिला
आग इतनी विकराल थी कि पड़ोस के घर तक पहुँच गई। पड़ोस में रहने वाली शर्मा परिवार की महिला अपने घर से गैस सिलेण्डर लेकर बाहर भागी। आग की लपटों से उनके घर की सीमेंट शीट फूट गई और घर का फ्रिज भी जल गया। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग को फैलने से रोका।
सुरक्षा संस्थानों के दमकल वाहन भी पहुँचे
आग पर काबू पाने के लिए जीसीएफ, जीआईएफ और व्हीएफजे के दमकल वाहन पहुँचे। नगर िनगम के 8 और सुरक्षा संस्थानों के 3 दमकल वाहनों ने मिलकर लगभग साढ़े तीन घंटे में आग पर काबू पाया।
युवकों ने फायर ब्रिगेड के लिए साफ कराया रास्ता
प्रेम नगर पोस्ट ऑफिस के पीछे वाली गली में लोगों के घरों के सामने कार और निजी वाहन खड़े हुए थे। आग लगते ही क्षेत्र के कुंवरपाल सिंह शेरू, कुलदीप सिंह सचदेवा और इंदरजीत सिंह नरूला ने पहले फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इसके बाद क्षेत्र के लोगों को जगाकर उनके वाहन हटवाए, ताकि दमकल वाहन आसानी से पहुँच सकें।
Created On :   27 Oct 2022 8:50 PM IST