जेल में कैदियों के बीच मारपीट, दो आरोपी जख्मी

Fight between prisoners in jail, two accused injured
जेल में कैदियों के बीच मारपीट, दो आरोपी जख्मी
अमरावती जेल में कैदियों के बीच मारपीट, दो आरोपी जख्मी

डिजिटल डेस्क, अमरावती. मध्यवर्ती कारागृह में मामूली बात पर झगड़ रहे दो गुंडे पुणे के येरवड़ा जेल से आए कैदियों से जा भिड़े।  पुणे के कैदियों ने अमरावती के दोनों गुंडों के साथ जमकर मारपीट की, जिसमें दो आरोपी जख्मी हो गए। मामला इतना बिगड़ गया था कि जेल के सुरक्षा कर्मियों को कैदियों को काबू करने उन पर लाठियां बरसानी पड़ी। पुणे के 8 कैदियों के खिलाफ फ्रेजरपुरा थाने में  मामला दर्ज कर कैदियों को फिलहाल अंडा बैरेक में रखा गया है। घटना शनिवार की रात बैरेक नंबर 13 में हुई। 

 निर्दलीय उम्मीदवार पर हमला 

उधर अमरावती स्नातक चुनाव के प्रचार करने के लिए मोर्शी की ओर जा रहे निर्दलीय उम्मीदवार विकेश गोकुल गव्हाले पर माहुली जहांगीर गांव के निकट अज्ञात लोगों ने विवाद करते हुए हमला कर दिया। हमले में उम्मीदवार गवाले मामूली जख्मी हो गए।  हमलावरों से बचकर वे सीधे माहुली जहांगीर पहुंचे जहां लोगों ने उन्हें तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। माहुली जहांगीर पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

 

Created On :   23 Jan 2023 8:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story