- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 11 महीने में 360 बच्चों की मौत पर...
11 महीने में 360 बच्चों की मौत पर पेश करें जवाबदावा: हाईकोर्ट
डिजिटल डेस्क जबलपुर।मप्र हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक और जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की डिवीजन बैंच ने शहडोल जिला अस्पताल में 11 महीने में 360 बच्चों की मौत के मामले में याचिकाकर्ता को जवाबदावा पेश करने के लिए दो सप्ताह का समय दिया है। डिवीजन बैंच ने मामले की अगली सुनवाई 8 सितंबर को नियत की है।
यह जनहित याचिका शहडोल जिले के ग्राम पोस्ट मलया निवासी दीपक रामाश्रय मिश्रा ने दायर की है। अधिवक्ता अर्जुन सिंह ने बताया कि शहडोल जिला अस्पताल में 11 महीने में इलाज के दौरान 360 बच्चों की मौत हो चुकी है। 6 दिसंबर 2020 को 18 बच्चों की मौत हुई थी। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान 18 अप्रैल 2021 को शहडोल मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से 28 लोगों की मौत हुई। याचिका में दोनों मामलों की जाँच कराने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की माँग की गई है।
Created On :   26 Aug 2021 10:07 PM IST