जेल में गाँजे की तस्करी करने वाले प्रहरी पर एफआईआर दर्ज

फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस जेल में गाँजे की तस्करी करने वाले प्रहरी पर एफआईआर दर्ज

डिजिटल डेस्क जबलपुर।  नेताजी सुभाषचंद्र बोस सेंट्रल जेल में गाँजे की तस्करी करने वाले प्रहरी राजेन्द्र राठौड़ के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है। ये कार्रवाई जेल मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर हुई है। प्रहरी से गाँजे की 10 पुडिय़ा जब्त होने के बाद जेल प्रशासन ने उसके खिलाफ विभागीय जाँच कर रिपोर्ट जेल मुख्यालय को सौंपी थी। जिसके बाद जेल मुख्यालय से उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। जेल से मिले प्रतिवेदन के आधार पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की है।
यह है मामला
उल्लेखनीय है िक 7 फरवरी सोमवार की रात दो बजे ड्यूटी के लिए पहुँचे प्रहरी राजेन्द्र की जेल के अंदर हुई सर्चिंग में 10 पुडिय़ा गाँजा मिला था। राजेन्द्र को जेल प्रशासन ने सस्पेंड करते हुए उसके िखलाफ विभागीय कार्यवाही के आदेश जारी किए थे। जेल प्रशासन द्वारा कराई गई जाँच में यह पता चला कि राजेन्द्र लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त रहा। घटना की रात वह इसलिए विलंब से ड्यूटी पर पहुँचा था ताकि जवानों की तलाशी प्रक्रिया से बचकर बंदियों तक गाँजा पहुँचा सके। राजेेन्द्र ने अपनी वर्दी के पैंट में अलग से जगह बनवाई थी। जिसमें वह गाँजा की पुडिय़ा छिपाकर ऊपर से बेल्ट पहन लेता था।

 

Created On :   12 Feb 2022 10:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story