- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- प्लेटफॉर्म नंबर 6 के इंक्वायरी ऑफिस...
प्लेटफॉर्म नंबर 6 के इंक्वायरी ऑफिस में भड़की आग
डिजिटल डेस्क जबलपुर। मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 के इंक्वायरी ऑफिस में शनिवार दोपहर उस समय भगदड़ का माहौल िनर्मित हो गया जब शॉर्ट सर्किट के बाद आग भड़क उठी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पूछताछ केन्द्र के बाहर काफी यात्री मौजूद थे, लेकिन तारों के बीच से अचानक िचंगारियाँ िनकलीं जो चंद सेकेंड में आग में बदल गईं, जिसके बाद कई यात्री िचल्लाते हुए भागे िजन्हेंं देखकर अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद जीआरपी-आरपीएफ समेत रेलवे के कई अधिकारी मौके पर पहुँच गए। हालाँकि आग को जल्द ही काबू में कर लिया गया था, जिसके कारण किसी तरह की जनहानि नहीं हो पाई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग से निकला धुआँ पूरे प्लेटफॉर्म एवं प्रतीक्षालय में भर गया था। बिजली के तारों का दमघोंटू धुआँ फैलने के कारण यात्रियों की आँख में जलन शुरू हो गई थी। पमरे प्रशासन के अनुसार जल्द ही आग पर काबू पाने के बाद सुधार कार्य शुरू करा दिया गया है।
Created On :   6 Aug 2022 10:57 PM IST