उखरी सब स्टेशन के बाजू में बाँस के पेड़ों पर आग लगी

फायर ब्रिगेड ने मौक पर पहुँचकर आग पर पाया काबू उखरी सब स्टेशन के बाजू में बाँस के पेड़ों पर आग लगी

डिजिटल डेस्क जबलपुर। उखरी सब स्टेशन के बाजू में स्थित बाँस के पेड़ों पर रविवार दोपहर अचानक आग लग गई। आग पहले बाँस के पेड़ों के पास कचरे के ढेर से फैली। गनीमत यह थी कि फायर ब्रिगेड ने मौक पर पहुँचकर आग पर काबू पा लिया, नहीं तो आग सब स्टेशन तक फैल सकती थी।
फायर ब्रिगेड से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर 12 बजे सूचना मिली कि उखरी सब स्टेशन के बाजू में स्थित बाँस के पेड़ों में आग लग गई है। फायर ब्रिगेड की तीन गाडिय़ों ने मौके पर पहुँचकर आग पर काबू किया। यदि आग बुझाने में देरी हो जाती तो आग उखरी सब स्टेशन तक फैल सकती थी। प्रारंभिक जाँच में पता चला है कि बाँस के पेड़ों के पास लगे कचरे के ढेर से आग फैली। धीरे-धीरे आग ने बाँस के पेड़ों को चपेट में लिया।

Created On :   27 March 2022 10:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story