- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जिला अदालत के अधिवक्ता कक्ष में लगी...
जिला अदालत के अधिवक्ता कक्ष में लगी आग
डिजिटल डेस्क जबलपुर। दीपावली पर जिला अदालत के अधिवक्ता कक्ष सहित अलग-अलग क्षेत्रों में चार जगह आग लगने की घटनाएँ हुईं। जिला अदालत में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुँचकर आग पर नियंत्रण कर लिया। इससे किसी भी जगह ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।
फायर ब्रिगेड से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम 5.45 बजे जिला अदालत के अधिवक्ता कक्ष में अचानक आग की लपटें उठने लगीं। जिला अदालत में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने अधिवक्ता कक्ष के एफ-वन और एफ-टू के गलियारे से धुआँ उठते देख फायर ब्रिगेड को सूचना देकर अग्निशमन यंत्रों की सहायता से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। दमकल वाहनों ने मौके पर पहुँचकर आग पर काबू किया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आतिशबाजी से लगी आग
कटंगा क्रॉसिंग पर सोमवार की रात 9.10 बजे आतिशबाजी के कारण कॉम्प्लेक्स स्थित एक घर में आग लग गई। सोमवार की रात 11.20 बजे मंडला रोड तिलहरी पर एक बर्फ फैक्ट्री में आग लग गई। सोमवार की रात 11.20 बजे आतिशबाजी के कारण विनीत टॉकीज के पास कचरे के ढेर में आग लग गई। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुँचकर आग पर नियंत्रण किया। इसके कारण आग बढ़ नहीं पाई।
Created On :   25 Oct 2022 10:42 PM IST