- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- खाई में गिरे ट्रक में लगी आग - अमझर...
खाई में गिरे ट्रक में लगी आग - अमझर घाटी के पास हुआ हादसा, ट्रक व बाइक हुई क्षतिग्रस्त
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कुंडम थाना क्षेत्र में अमझर घाटी के पास अल-सुबह बेलगाम भागते ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी बाइक को टक्कर मारी और लहराकर करीब सौ फीट गहरी खाई में पलट गया। खाई में गिरते ही जोरदार धमाका हुआ और ट्रक में आग लग गयी। आग लगने से ट्रक व बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। हादसे में ट्रक चालक घायल हो गया जिसे इलाज के लिए रवाना किया गया है। सूत्रों के अनुसार अमझर घाटी के पास हुए हादसे की खबर लगने पर एएसपी संजय अग्रवाल, सीएसपी मो. इसरार व टीआई खमरिया सुश्री निरूपा पांडे तत्काल मौके पर पहुँचे तो मौके पर ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 4586 खाई में गिरा हुआ था और उसके नीचे बाइक दबी हुई थी। दोनों वाहनों में आग लगी थी। अधिकारियों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को बुलवाकर आग पर काबू पाया तब तक ट्रक का 80 प्रतिशत हिस्सा व बाइक का कुछ हिस्सा जल चुका था। पूछताछ पर बाइक चालक गोकलपुर निवासी शेखर सिंह ने बताया कि वह रूद्राभिषेक के लिए सुबह पंडित जी को बुलाने के लिए अपनी पल्सर क्रमांक एमपी 20 एमएल 3724 से अमझर गया था। वहाँ पंडित जी को निमंत्रण देकर लौट रहा था। अमझर घाटी के किनारे अपनी बाइक को सड़क किनारे खड़ी करके लघुशंका के लिए रुका तभी कुंडम की ओर से आ रहे ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मारी और अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। उधर इस हादसे में ट्रक चालक महफूज निवासी अजीजगंज पसियाना के हाथ, पैर में चोटें आई थीं जिसे इलाज के लिए भिजवाया गया।
Created On :   12 March 2021 2:51 PM IST