- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अवैध वसूली को लेकर की फायरिंग, तीन...
अवैध वसूली को लेकर की फायरिंग, तीन युवक घायल
-अधारताल थाना क्षेत्र स्थित कुदवारी की घटना
डिजिटल डेस्क जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्र स्थित कुदवारी में मंगलवार की शाम साढ़े 5 बजे के करीब एक दर्जन से अधिक बदमाशों ने वसूली के लिए वहाँ चल रही संगम बिल्डर की साइड पर पहुँचकर जमकर आतंक मचाया। इस दौरान फायरिंग, बमबाजी भी की गयी इसके बाद काफी देर तक दोनों तरफ से पत्थरबाजी हुई जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। उधर बिल्डर पक्ष से थाने पहुँचे लोगों ने हंगामा करते हुए मामला दर्ज कराया है।
पुलिस के अनुसार मो. उबैश अंसारी, सोहेल कुरैशी, तौसीब मिलकर प्रॉपर्टी का काम करते हैं और कुदवारी में उनकी संगम बिल्डर के नाम से साइड चल रही है। वहाँ मंगत, शेखावत, मिथुन, आबिद, सौरव आदि पहुँचे और बिल्डर को धमकाते हुए कहा कि काम करना है तो उन्हें पैसे देने होंगे। इस बात को लेकर विवाद होने पर उन पर पथराव करते हुए एक दर्जन से अधिक बदमाशों ने फायरिंग की और बम फेंके जिसमें उबैश, सोहेल और तौसीब आदि को बम को छर्रे लगने से घायल हुए हैं। वहीं पूरी घटना वहाँ लगे सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हो गयी। कैमरे में दोनों तरफ से पथराव किया जाना नजर आ रहा है।
Created On :   13 July 2021 11:24 PM IST