लेन-देन के विवाद पर फायरिंग, युवक की पीठ में लगीं 4 गोली

लेन-देन के विवाद पर फायरिंग, युवक की पीठ में लगीं 4 गोली



-गढ़ा थाने के पास हुई वारदात, घायल की हालत गंभीर
डिजिटल डेस्क जबलपुर। गढ़ा थाने से कुछ दूरी पर एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के ऑफिस में पैसों के लेन-देन का विवाद निपटाने पहुँचे भेड़ाघाट पिंडरई निवासी जितेंद्र पटैल लोधी पर हमलावरों ने फायरिंग कर दी जिससे उसकी पीठ पर 4 गोली लगीं। चौराहे पर हुए गोलीकांड से अफरा-तफरी मच गई। वहीं घायल को मेडिकल अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर गढ़ा पुलिस प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है।
इस संबंध में गढ़ा टीआई राकेश तिवारी ने बताया कि भेड़ाघाट पिंडरई निवासी जितेंद्र पटैल खेती किसानी का कार्य करता है। उसका पैसों का कुछ लेन-देन था जिसे लेकर वह कार से अपने साथियों के साथ त्रिपुरी चौक स्थित भगवती कंस्ट्रक्शन के ऑफिस पहुँचा था। वहाँ पर शैलेंद्र ठाकुर से बातचीत कर रहा था। वहीं कुछ दूरी पर शातिर बदमाश विक्की पाव खड़ा हुआ था। अचानक उसने रिवॉल्वर से फायरिंग शुरू कर दी। गोली चलते ही जितेंद्र बचकर भागा लेकिन उसकी पीठ में 4 गोली लगीं, इस बीच हमलावर फरार हो गए। पुलिस के अनुसार हमलावर विक्की पाव के अलावा मौके पर उसके 3-4 अन्य साथी भी थे जो कि वारदात के बाद फरार हो गए। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपियों को पकडऩे नाकाबंदी कराई है।

Created On :   3 July 2021 10:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story