प्रदेश में 80 प्रतिशत नागरिकों को दी जा चुकी है वैक्सीन की पहली डोज

First dose of vaccine has been given to 80 percent citizens in the state
प्रदेश में 80 प्रतिशत नागरिकों को दी जा चुकी है वैक्सीन की पहली डोज
राज्य सरकार की ओर से 13वीं एक्शन टेकन रिपोर्ट की पेश प्रदेश में 80 प्रतिशत नागरिकों को दी जा चुकी है वैक्सीन की पहली डोज

डिजिटल डेस्क जबलपुर। मप्र हाईकोर्ट में राज्य सरकार की ओर से 13वीं एक्शन टेकन रिपोर्ट पेश कर बताया गया कि प्रदेश में 80 प्रतिशत नागरिकों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। दिसंबर अंत तक शत-प्रतिशत नागरिकों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा। चीफ जस्टिस आरवी मलिमथ और जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की डिवीजन बैंच ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि रिपोर्ट की प्रति कोर्ट मित्र एवं वरिष्ठ अधिवक्ता नमन नागरथ को दी जाए। डिवीजन बैंच ने कोर्ट मित्र को रिपोर्ट का विश्लेषण कर सुझाव पेश करने का निर्देश दिया है। मामले की अगली सुनवाई 22 नवंबर को नियत की गई है।
एक्शन टेकन रिपोर्ट में कहा गया कि प्रदेश के कई जिलों में 98 प्रतिशत वैक्सीनेशन का काम पूरा हो चुका है। महाअभियान के अंतर्गत प्रदेश में एक दिन में 30 लाख वैक्सीन की डोज दी गईं। रिपोर्ट में बताया गया कि कोर्ट के निर्देश पर कोरोना के इलाज की दरों के पुनर्निर्धारण को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, नर्सिंग होम एसोसिएशन और कोर्ट मित्र के साथ बैठक आयोजित की गई थी, उस पर जल्द निर्णय लिया जाएगा। डिवीजन बैंच ने एक्शन टेकन रिपोर्ट को रिकॉर्ड पर ले लिया है।

Created On :   21 Oct 2021 10:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story