मेडिकल कॉलेज में पहला किडनी ट्रांसप्लांट, पिता ने पुत्र को दी किडनी

First kidney transplant in medical college, father gave kidney to son
मेडिकल कॉलेज में पहला किडनी ट्रांसप्लांट, पिता ने पुत्र को दी किडनी
एनएससीबीसी प्रदेश का दूसरा सरकारी अस्पताल बना मेडिकल कॉलेज में पहला किडनी ट्रांसप्लांट, पिता ने पुत्र को दी किडनी

डिजिटल डेस्क जबलपुर। जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में पहला किडनी प्रत्यारोपण किया गया है। इसके बाद एनएससीबीसी प्रदेश का दूसरा सरकारी अस्पताल बन गया है जहाँ किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है। रविवार को हुए ऑपरेशन में पिता ने पुत्र को किडनी दी। पिछले महीने शासन से अनुमति प्राप्त होने के बाद नेफ्रोलॉजी और यूरोलॉजी विभाग किडनी प्रत्यारोपण की तैयारी में जुट गया था। ऑपरेशन अत्यंत जटिल था और मरीज के किडनी ट्रांसप्लांट होने की संभावना से पूर्व में ही निजी अस्पताल मना कर चुके थे। मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने इसे चुनौती के रूप में स्वीकार किया। ऑपरेशन के बाद मरीज और डोनर की स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है। चिकित्सकों के अनुसार 6 से 9 दिनों में मरीज को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। डीन डॉ. पीके कसार के अनुसार यह उपलब्धि पूर्ण दिन है। अब किडनी की बीमारी के लिए जबलपुर के बाहर नहीं जाना पड़ेगा। मेडिकल में आयुष्मान योजना से किडनी प्रत्यारोपण पूर्णत: नि:शुल्क किया जाएगा। ऑपरेशन के लिए किडनी रोग विभाग के डॉ. अश्विनी पाठक, डॉ. नीरज जैन एवं डॉ. तुषार ने जरूरी परीक्षण कर डोनर और पेशेंट को तैयार किया। न्यूरोसर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. फणीन्द्र सोलंकी ने सर्जरी का नेतृत्व किया।

Created On :   26 Sept 2021 11:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story