नए टारगेट का पहला युद्धक वाहन तैयार, ऐसे 1601 स्टेलियन और बनेंगे

First new battle vehicle of new target ready, 1601 stallions to be built
नए टारगेट का पहला युद्धक वाहन तैयार, ऐसे 1601 स्टेलियन और बनेंगे
नए टारगेट का पहला युद्धक वाहन तैयार, ऐसे 1601 स्टेलियन और बनेंगे

प्रशासन ने कहा- लॉकडाउन में मटेरियल की कमी, इसके बावजूद हमारा परफॉर्मेंस बेहतर रहा
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
कई दिनों से धीमे चल रही व्हीएफजे की प्रॉडक्शन लाइन ने धीरे-धीरे रफ्तार पकडऩी शुरू कर दी है। अच्छी खबर यह है कि मटेरियल की कमी से जूझ रही निर्माणी ने नए टारगेट का पहला युद्धक वाहन तैयार कर लिया है। सोमवार को फैक्ट्री प्रशासन ने कर्मचारियों के साथ इस खुशखबरी को साझा किया और उन्हें बधाई भी दी।  लॉकडाउन होने के बाद से ही निर्माणी का काम तकरीबन ठंडे बस्ते में रहा। अनलॉक होने के साथ ही आयुध निर्माणी खमरिया ने सबसे पहले रफ्तार पकड़ी, लेकिन वाहन निर्माणी में सामान की कमी के चलते उत्पादन बुरी तरह से प्रभावित रहा। बहरहाल, कच्चे माल की आपूर्ति होने के साथ अब कुछ सेक्शनों के उत्पादन में तेजी आ गई है। स्टेलियन ट्रक पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है। 
 

Created On :   13 Oct 2020 9:58 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story