जिनेन्द्र पेड़ा भंडार में खाद्य विभाग का छापा, खोवा के लिए नमूने

कार्रवाई से मौके पर हड़कंप, पाटन व मझौली में भी दबिश जिनेन्द्र पेड़ा भंडार में खाद्य विभाग का छापा, खोवा के लिए नमूने

डिजिटल डेस्क जबलपुर। मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा मंगलवार को खराब खोवा की शिकायत प्राप्त होने पर खोवा मंडी स्थित जिनेन्द्र पेड़ा भंडार के दुकान संचालक निखिल जैन से खोवा का नमूना भी लिया गया। इसी तरह पाटन एवं मझौली क्षेत्र में खाद्य पदार्थों के विक्रय प्रतिष्ठानों की जाँच की गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवकी सोनवानी के अनुसार जाँच के दौरान मझौली में विजय स्वीट्स से कलाकंद एवं गोपाल स्वीट्स से कलाकंद तथा पाटन में आशीर्वाद स्वीट्स से नमकीन, संतोष नेमा एवं जगदीश नेमा से बताशे की माला के नमूने जाँच हेतु लिए गए। सभी नमूनों को परीक्षण हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया है। कार्रवाई के दौरान पंकज श्रीवास्तव, विनोद धुर्वे, मुकुंद झारिया, माधुरी मिश्रा एवं सारिका दीक्षित आदि उपस्थित थे।

 

Created On :   15 March 2022 10:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story