अहमदाबाद से पकड़े गए 1993 विस्फोट के चार आरोपी, फर्जी पासपोर्ट से पहुंचे भारत 

Four accused of Mumbai 1993 blasts arrested from Ahmedabad
अहमदाबाद से पकड़े गए 1993 विस्फोट के चार आरोपी, फर्जी पासपोर्ट से पहुंचे भारत 
मुंबई सीरियल ब्लास्ट मामला अहमदाबाद से पकड़े गए 1993 विस्फोट के चार आरोपी, फर्जी पासपोर्ट से पहुंचे भारत 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर में हुए 1993 के सीरियल धमाकों के चार आरोपी हाल ही में गुजरात के अहमदाबाद से पकड़े गए हैं। गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने मूल रूप से मुंबई के रहने वाले चारों आरोपियों को गुप्त सूचना के आधार पर सरदार नगर इलाके से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम अबू बकर, सैयद कुरैशी, युसुफ भाटका और शोएब कुरैशी है। मुंबई सीरियल धमाकों के बाद चारों आरोपी विदेश भाग गए थे लेकिन वे बाद में फर्जी पासपोर्ट के आधार पर फिर भारत में दाखिल हो गए थे। फिलहाल चारों आरोपियों को फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल कर देश में दाखिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। 1993 मामले में आरोपियों को इसकी जांच करने वाली केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) के हवाले किया जाएगा। गुजरात एटीएस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अमित विश्वकर्मा के मुताबिक आरोपियों को 12 मई की शाम को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो जानकारी मिली के वे फर्जी पासपोर्ट के सहारे देश में दाखिल हुए हैं और वे 1993 मुंबई बम धमाकों के मामले में वांछित हैं। 

छानबीन में पता चला कि है अबू बकर ने खुद को कर्नाटक का रहने वाला बताकर जावेद बाशा के नाम से पासपोर्ट बनवाया था। सैयद कुरैशी ने खुद को तमिलनाडु के चेन्नई निवासी सैयद शरीफ, शोएब कुरैशी ने कर्नाटक के रहने वाले सैयद यासीन और यूसुफ भाटका ने मुंबई के रहने वाले युसुफ इस्माइल के नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाया था। एटीएस को यह भी पता चला है कि आरोपी 93 सीरियल ब्लास्ट से पहले हथियार चलाने की ट्रेनिंग लेने पाकिस्तान भी गए थे। अबू बकर ने समुद्र के जरिए मुंबई पहुंचे हथियारों के जखीरे को भी उतारने में मदद की थी। धमाकों के बाद आरोपी सऊदी अरब और ओमान जैसे देशों में फर्जी नामों से रह रहे थे। हाल ही में वे अहमदाबाद वापस लौटे हैं। उनके वापस आने का मकसद क्या है इसकी छानबीन की जा रही है। विश्वकर्मा के मुताबिक आरोपियों की हिरासत खत्म होने के बाद उन्हें आगे की जांच के लिए सीबीआई को सौंपा जाएगा। बता दें कि मार्च 1993 में मुंबई में हुए सीरियल धमाकों में 257 लोगों की मौत हुई थी जबकि 700 से ज्यादा लोग जख्मी हुए थे। 

 

Created On :   17 May 2022 2:58 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story