तेज रफ्तार हाइवा मंदिर को तोड़ते हुए घर में घुसा,चार मवेशियों की मौत

Four cattle died after breaking into the Hiva temple at high speed
तेज रफ्तार हाइवा मंदिर को तोड़ते हुए घर में घुसा,चार मवेशियों की मौत
तेज रफ्तार हाइवा मंदिर को तोड़ते हुए घर में घुसा,चार मवेशियों की मौत

डिजिटल डेस्क सतना। रामपुर बाघेलान पुलिस के मुताबिक सुबह करीब साढ़े 6 बजे जमुना की तरफ से श्रीजी इंफ्रास्ट्रक्चर का तेज रफ्तार हाइवा क्रमांक एमपी 20-एचबी 6232 मुरुम लेकर बेला की ओर जा रहा था,इस दौरान सगौनी के पास हाइवा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने शिव मंदिर को ठोकर मारते हुए बीरवल त्रिपाठी पुत्र रामफल त्रिपाठी 65 वर्ष की तीन भैंसों और 1 बछिया को चपेट में लेते हुए पलट गया। इस दुर्घटना में चारों मवेशियों की मौत हो गई,वहीं वृद्ध की जान बड़ी मुश्किल से बची। हादसे में हाइवा चालक स्टेयरिंग में फंस गया था जिसे कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 279,337,427 और 429 का अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। वहीं मवेशियों के मालिक और उनके परिजनों ने हादसे के बाद नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया,तब तहसीलदार सविता यादव और टीआई मनोज सोनी ने मौके पर जाकर समझाइश देते हुए कंपनी के प्रतिनिधियों को बुलाया क्षतिपूर्ति देने का समझौता कराया।
 

Created On :   21 May 2020 10:29 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story