- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- डुमना में अलग-अलग लोकेशन पर दिखे...
डुमना में अलग-अलग लोकेशन पर दिखे चार तेंदुए
डिजिटल डेस्क जबलपुर। डुमना एयरपोर्ट रोड पर रविवार की देर रात अलग-अलग लोकेशन पर चार तेंदुओं को देखा गया। दो तेंदुए ट्रिपल आईटीडीएम की दीवार पर नजर आए जबकि दो बंजारी माता मंदिर मोड़ के पास दिखे। ट्रिपल आईटीडीएम के पास दिखने वाले तेंदुओं को कार से डुमना रोड पहुँचे एक परिवार के सदस्यों ने देखा,जिनकी मोबाइल पर तस्वीरें ली गईं और वीडियो भी बनाए गए हैं, जो तेजी से वायरल हो रहे हैं। वन्य प्राणी विशेषज्ञों का कहना है कि डुमना तेंदुओं का प्राकृतिक रहवास है, इसलिए इनका यहाँ मूवमेंट होना कोई नई बात नहीं, लेकिन देर रात इस रोड पर तेज रफ्तार से चलने वाले वाहनों से इस तरह के बहुमूल्य वन्य प्राणियों के जीवन का संकट हमेशा बना रहता है। इसलिए वन विभाग के साथ सभी सरकारी एजेन्सियों को इस मुद्दे पर गंभीरता बरतनी चाहिए।
प्राकृतिक कॉरिडोर लेकिन अब बाधाएँ
डुमना सीओडी के जंगल से लगा हुआ है, एयरपोर्ट जाने वाले मार्ग पर दोनों तरफ तेंदुओं के साथ कई वन्य प्राणियों का प्राकृतिक रहवास है। ये सभी वन्य जीव भोजन-पानी की तलाश में मूवमेंट करते हैं, लेकिन हाल ही के वर्षों में इस मार्ग पर हुए िनर्माण कार्यों के चलते वाइल्ड लाइफ के प्राकृतिक कॉरिडोर में कई बाधाएँ बन गई हैं। जिनके कारण वन्य प्राणी अक्सर हादसों का िशकार भी होते रहते हैं।
काफी संख्या में हैं वन्य जीव
पर्यावरण के जानकारों का कहना है कि जबलपुर में तेंदुओं के साथ अन्य सभी तरह के वन्य प्राणियों की संख्या काफी है, इसके बावजूद इस मामले में शासन-प्रशासन स्तर पर इसके सुधार और बचाव को लेकर ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे। पूर्व में एयरपोर्ट रोड पर वन्य प्राणियों के क्रॉसिंग प्वॉइंट्स पर वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर बनाने की योजनाएँ बनी थीं, लेकिन उन पर आज तक अमल नहीं किया गया।
Created On :   15 Nov 2021 11:23 PM IST