गोल्डन सिम के नाम पर 41 हजार की ठगी ने खोला तीन करोड़ की जालसाजी का राज

आरोपी से पूछताछ कर रही पुलिस गोल्डन सिम के नाम पर 41 हजार की ठगी ने खोला तीन करोड़ की जालसाजी का राज

 डिजिटल डेस्क जबलपुर। शहर के एक व्यापारी के साथ 41 हजार की धोखाधड़ी के मामले की जाँच करते हुए जबलपुर पुलिस ने अंतर्राज्यीय ठग िगरोह पर िशकंजा कसते हुए तीन करोड़ से ज्यादा की जालसाजी का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के सरगना मुंबई में बैठकर जबलपुर के तीन गुर्गों के माध्यम से अपना गोरखधंधा संचालित कर रहे हैं, जिनकी महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल और एमपी के कई शहरों की पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी। मुंबई में बैठे सरगना गुर्गों को जालसाजी से होने वाली आमदनी की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी दे रहे थे।
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया िक गुप्तेश्वर वार्ड निवासी स्पेयर पाट्र््स व्यापारी हरजिंदर सिंह ने िशकायत दी थी िक उन्हें एक व्यक्ति ने मोबाइल पर संपर्क करके एयरटेल कंपनी में गोल्डन नंबर सीरीज की सिम 49 हजार 999 रुपए में बेचने का ऑफर दिया था। हरजिंदर को ऑफर पसंद आया और उन्होंने बात करने वाले के खाते में 41 हजार 300 रुपए जमा करा दिए। लेकिन उन्हें न तो सिम मिली न ही पैसे वापस हुए। श्री बहुगुणा के अनुसार गोरखपुर थाने में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर साइबर सेल की टीम ने जाँच की, तो पता चला कि हरजिंदर ने जिस अकाउंट में पैसे जमा किए थे, वह भरतीपुर िनवासी पापड़ अचार की दुकान के संचालक भरतीपुर िनवासी अशोक तीरथानी उर्फ कक्का का था। पुलिस ने अशोक को हिरासत में लिया और उसकी िनशानदेही पर मधुवन कॉलोनी उखरी िनवासी शिवम उर्फ शुभम राय और मुमताज िबल्डिंग निवासी दिलीप कुकरेचा को िगरफ्तार कर लिया।
मुंबई से संचालित होता है गिरोह
श्री बहुगुणा के अनुसार तीनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया िक वे लोग िपछले दो-तीन साल से गोल्डन िसम के नाम पर लोगों से ठगी कर रहे थे। उनकी गैंग का संचालन मुंबई िनवासी रवि मिश्रा करता है, रवि मूलत: िबहार का रहने वाला है। रवि मिश्रा शुभम राय का पुराना दोस्त है, दोनों कुछ वर्ष पूर्व फिल्म िसटी मुंबई में काम करते थे। रवि, दिलीप और अशोक जिन खातों को एयरटेल कंपनी का अकाउंट बताकर पैसा मँगाते थे वो अलग-अलग लोगों के नाम पर होते थे। खातों में पैसा आने के बाद शुभम, अशोक और िदलीप अपना 50 प्रतिशत पैसा काटकर बाकी की रकम रवि मिश्रा के अकाउंट में भेज देते थे। पकड़े गए तीनों आरोपियों के कब्जे से बड़ी संख्या में एटीएम, डेबिट कार्ड, पासबुक, चैक बुक, आधार कार्ड, केवायसी फॉर्म, मोबाइल फोन व एक मोपेड जब्त की गई है। शुरुआती पूछताछ में आरोपियों ने 500 से ज्यादा लोगों के साथ तीन करोड़ से ज्यादा की ठगी करने की बात कबूल की और उन्होंने 52 बैंक खातों की जानकारी दी है। पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ जारी रखी है। इसके अलावा मुंबई पुलिस की मदद से रवि मिश्रा और उसके िगरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।

 

Created On :   17 March 2022 10:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story