डीटीएच रिचार्ज के नाम पर एक लाख 13 हजार रुपए की ठगी

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
शहडोल डीटीएच रिचार्ज के नाम पर एक लाख 13 हजार रुपए की ठगी

डिजिटल डेस्क,शहडोल। डीटीएच (डायरेक्ट टू होम) केबल नेटवर्क में रिचार्ज के नाम 1.13 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पुरानी बस्ती निवासी कमला शर्मा पति नारायण प्रसाद शर्मा ने कोतवाली में इस आशय की शिकायत दर्ज कराई थी कि अपने घर में लगे केबिल नेटवर्क को रिचार्ज करने के लिए गूगल से एक निजी कंपनी के डीटीएच का नंबर सर्च कर फोन लगाया था। जिसमें कई लोगों से अलग-अलग नंबरों पर बात हुई। जिनके कहने पर उनके द्वारा मांगी गई सारी जानकारी बताते गए। बाद में पता चला कि बैंक अकाउंट से एक लाख 13 हजार रुपए गायब हो गए। यह शिकायत उन्होंने 10 जुलाई 2022 को दर्ज कराई थी। सायबर सेल द्वारा शिकायत की बारीकी से जांच कर मिले मोबाइल नंबर के आधार पर अनीमा दास पिता राहुल दास निवासी डॉ. मेघनाथ साहा न्यू बैरेकपौर नार्य 24 परगना वेस्ट बंगाल, कालो जान पति अब्दुल नलसार बिहार, नूर वानों पति मो. मीरुद्दीन नलसार हाट बलरामपुर बिहार तथा कृष्णा मुरारी पाण्डेय पिता उपेन्द्र पाण्डेय बेलवा सीतामढ़ी बिहार के विरुद्ध धारा 420, 120-बी ताहि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
 

Created On :   12 April 2023 8:42 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story