- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- वैदिक मैथ्स, अबेकस से लेकर माउथ...
वैदिक मैथ्स, अबेकस से लेकर माउथ ऑर्गन क्लास में दिखा उत्साह
जबलपुर। फटाफट काउंटिंग कैसे की जाए...,लेटर्स को कैसे जोड़कर लिखते हैं...,कपड़े से फ्लॉवर्स कैसे बनाते हैं...,कुछ ऐसी ही बारीकियाँ प्रशिक्षणार्थियों को दैनिक भास्कर समर कैंप 2022 में सीखने को मिलीं । जहाँ शुरू हुई माउथ ऑर्गन और वैदिक मैथ्स की क्लास में बच्चों को खूब मजा आया और कुछ नया सीखने को मिला। लंबी ट्रिक को कैसे काउंट करें,इसकी भी जानकारी दी गई।
फास्ट कैलकुशन सीखा-
वैदिक मैथ्स और अबेकस क्लास की शुरूआत एक शानदार माहौल में हुई। लंबी ट्रिक को कैसे काउंट और प्रैक्टिस करें,इस पर फोकस किया। एक्सपर्ट मनीषा साहू ने बताया कि बच्चों को समझाया कि अबेकस एक माइंड डेवलपमेंट प्रोग्राम है।
अभिनय में सीखा स्टोरी परफॉर्म करना
अभिनय की क्लास में एक्सपर्ट आशीष पाठक द्वारा दो ग्रुप को आपस में स्टोरी परफॉर्म करना सिखाया। बच्चों ने पोएट्री भी सुनाई। एक्टिंग के पहले वॉर्मअप से सभी ने खुद को रिफ्रेश किया।
अल्फाबेट और लेटर लिखना सीखा
कैलिग्राफी की क्लास में शैलेन्द्र अग्रहरी द्वारा अल्फाबेट और लेटर लिखना सिखाया गया। कर्सिव राइटिंग के साथ बिग लेटर बनाना भी सीखा। दो अक्षरों को जोड़कर लिखना भी सीखा। फैशन डिजाइनिंग की क्लास में एक्सपर्ट शिवाक्षी पटवर्धन ने कपड़े की कटिंग करके फ्लॉवर बनाने की टेक्निक बताई। एक्सपर्ट एसजी हेलकर ने बताया कि माउथ ऑर्गन की क्लास में म्यूजिक की बेसिक टिप्स बताए। क्लास में सीनियर सिटीजन्स माउथ ऑर्गन सीखने पहुँचे हैं।
Created On :   10 May 2022 9:51 PM IST