- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सूदखोरों की धमकियों से तंग होकर...
सूदखोरों की धमकियों से तंग होकर व्यापारी हुआ लापता
डिजिटल डेस्क जबलपुर। ओमती थाना क्षेत्र स्थित हरीसिंह कॉलोनी में रहने वाले फूड आइटम के व्यापारी 38 वर्षीय अमित नाग्देव रविवार की सुबह करीब साढ़े 6 बजे घर से िनकले और लापता हो गए। सुबह 11 बजे तक अमित ने पत्नी मुस्कान से मोबाइल पर बातचीत की थी, लेकिन इसके बाद उनका मोबाइल भी लगातार बंद िमला। देर शाम तक पता नहीं चलने पर अमित की पत्नी ने परिजनों के साथ ओमती थाने पहुँचकर सूचना दी। जिस पर पुलिस ने अमित की गुमशुदगी दर्ज कर ली। इसी दौरान घर पर अमित द्वारा लिखा गया एक पत्र िमला, जिसमें अमित ने 10 लोगों पर सूदखोरी करने और धमकाने का आरोप लगाया है। परिजनों ने पत्र पुलिस को सौंपा दिया है। ओमती पुलिस के अनुसार अमित की तलाश में िजले के साथ आसपास के िजलों में भी सूचना दे दी गई थी लेकिन इसी बीच रविवार की देर शाम भेड़ाघाट के धुआँधार के साइकिल स्टैण्ड में अमित की बाइक खड़ी मिली इसके अलावा धुआँधार के किनारे उसके जूते और टोपी पड़ी हुई मिलने से अमित के आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि ओमती पुलिस ने जब भेड़ाघाट पुलिस से संपर्क किया तो धुआँधार के गोताखोरों और पुलिस स्टाफ ने किसी भी व्यक्ति के नदी में कूदने की घटना से इनकार किया है।
सदमे में पत्नी-बच्चे
अमित के परिवार में उसके भाई-बहनों के अलावा पत्नी मुस्कान और दो छोटी बेटियाँ हैं। अमित के लापता होने के बाद मुस्कान और बेटियाँ सदमे में हैं। वहीं िरश्तेदारों और परिचित अमित की तलाश में पुलिस की तरह व्यक्तिगत तौर पर भी तलाश कर रहे हैं लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका है। पुलिस का कहना है कि अमित द्वारा लिखे गए पत्र में िजन लोगों के नाम िलखे हुए हैं उन सभी से पूछताछ की जाएगी।
Created On :   11 April 2022 10:53 PM IST