- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- उद्योग मंत्री से माँगा फर्नीचर और...
उद्योग मंत्री से माँगा फर्नीचर और नया रेडीमेड गारमेंट्स क्लस्टर
डिजिटल डेस्क जबलपुर। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री के नगर प्रवास पर शनिवार को शहर के व्यापारी संगठन के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की और उनसे फर्नीचर क्लस्टर तथा नया रेडीमेड गारमेंट्स क्लस्टर की माँग की। उद्योगपतियों ने कहा कि शहर में फर्नीचर का कार्य बहुत अधिक होता है इसलिए इसे व्यवस्थित करने की जरूरत है ताकि एक ही जगह पर व्यापारी अपना व्यापार कर सकें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रेडीमेड गारमेंट्स क्लस्टर अब छोटा पडऩे लगा है, इसलिए अब नया क्लस्टर बनाया जाना चाहिए, जिससे व्यापारियों को लाभ मिले।
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा से सर्किट हाउस में कई व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भेंट की। भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक शरद अग्रवाल ने बताया कि मुलाकात के दौरान लघु उद्योग भारती, टिम्बर एसोसिएशन, गारमेंट क्लस्टर के पदाधिकारी उपस्थित थे, सभी ने श्री सखलेचा से नगर के औद्योगिक विकास पर चर्चा की। फर्नीचर क्लस्टर और नया रेडीमेट गारमेंट्स क्लस्टर की माँग पर मंत्री जी ने सकारात्मक पहल करते हुए अधिकारियों से जमीन चिन्हित करने के आदेश दिए। इस अवसर पर रवि मिश्रा, प्रमोद सिंघई, मनीष पटेल, उमेश परमार, संतोष पटेल, अनुराग जैन, सुजीत जैन सहित अन्य व्यापारीगण उपस्थित थे।
पूर्व मंत्री भी मिले-
सर्किट हाउस में ही पूर्व मंत्री शरद जैन ने श्री सखलेचा से मुलाकात की। केंट विधायक अशोक रोहाणी ने भी मुलाकात करते हुए कहा िक जबलपुर का देश के सभी बड़े शहरों से रेल और सड़क कनेक्टिविटी से अच्छा सम्पर्क हो गया है इसलिए अब जरूरत है कि यहाँ बड़े उद्योग लगाए जाएँ। श्री सखलेचा ने कहा िक आपकी माँग पर जल्द ही विचार िकया जाएगा।
Created On :   20 Nov 2021 10:13 PM IST