- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नियम विरुद्ध खुली थीं फर्नीचर...
नियम विरुद्ध खुली थीं फर्नीचर दुकानें, संचालकों पर मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना प्रोटोकॉल के तहत जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी किए गये आदेशों का उल्लंघन कर दुकान खोलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में ओमती पुलिस ने बिना अनुमति करमचंद चौक स्थित खंडेलवाल फर्नीचर की दुकानें खोले जाने पर दुकान संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस संबंध में टीआई एसपी बघेल ने बताया कि कोरोना प्रोटाकॉल के निर्देशों का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र का भ्रमण किया गया। इस दौरान करमचंद चौक स्थित खण्डेलवाल फर्नीचर दुकान नम्बर 1 के संचालक मनोज खण्डेलवाल निवासी राईट टाउन एवं खण्डेलवाल फर्नीचर दुकान क्रमांक 2 का संचालक प्रमोद खण्डेलवाल निवासी राईट टाउन मदनमहल तथा खण्डेलवाल फर्नीचर दुकान क्रमांक 3 का संचालक समीर खण्डेलवाल निवासी खण्डेलवाल कॉम्पलैक्स मदनमहल के विरुद्ध जिला दण्डाधिकारी के आदेश का उल्लंघन करना पाए जाने पर धारा 188,269,270 एवं 54 आपदा प्रबंधन अधिनियम तथा 3 महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
Created On :   4 Jun 2021 5:07 PM IST