गल्ला व्यापारी को 13 लाख की चपत लगाई - कमीशन एजेंट के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज 

Galla merchant gets Rs 13 lakh - fraud case registered against commission agent
गल्ला व्यापारी को 13 लाख की चपत लगाई - कमीशन एजेंट के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज 
गल्ला व्यापारी को 13 लाख की चपत लगाई - कमीशन एजेंट के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज 

डिजिटल डेस्क जबलपुर। लार्डगंज थाना क्षेत्र में अनाज का कारोबार करने वाले एक व्यापारी से अनाज खरीदी करने वाले कमीशन एजेंट ने 13 लाख का अनाज लिया और उसे व्यापारियों को बेचकर पूरी रकम हड़प कर ली। व्यापारी को जब अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला तो उन्होंने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत की जाँच उपरांत पुलिस ने आरोपी कमीशन एजेंट के खिलाफ अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज किया है। 
सिंगरौली में बेचा माल
सूत्रों के अनुसार सरस्वती कॉलोनी निवासी शंकरलाल मतानी उम्र 54 वर्ष ने थाने में शिकायत देकर बताया कि थाना क्षेत्र में उनकी विवेक ट्रेडिंग कंपनी से खाद्यान का थोक कारोबार होता है। उनके पास प्रदेश व अन्य शहरों के लोग आकर माल खरीदते हैं। सिंगरौली से गुड्डन जायसवाल जो कि वहाँ पर जायसवाल जनरल स्टोर्स का मालिक है भी खाद्यान खरीदी में दलाली का काम करता है। उसके द्वारा 6 जून से 31 अक्टूबर 2018 के बीच चावल, राहर दाल, काबुली चना, हरा मटर, मसूर दाल, उड़द दाल, चना दाल आदि कीमती 13 लाख रुपये का सामान सिंगरौली के अन्य दुकानदारों को बेचने के लिए लिया गया लेकिन उनसे बिके हुए माल के भुगतान की राशि हड़प ली गयी। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर अग्रिम विवेचना के लिए प्रकरण को कुछ ही दूरी पर स्थित थाना लार्डगंज स्थानांतरित कर दिया है
 

Created On :   22 Oct 2019 5:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story