रामलीला मैदान में जमा था जुए का फड़, पुलिस के पहुंचते ही मची भगदड़

Gamble was gathered in Ramlila ground, stampede occurred as soon as police arrived
रामलीला मैदान में जमा था जुए का फड़, पुलिस के पहुंचते ही मची भगदड़
रामलीला मैदान में जमा था जुए का फड़, पुलिस के पहुंचते ही मची भगदड़


डिजिटल डेस्क जबलपुर। घमापुर थाना क्षेत्र स्थित हनुमान होटल रामलीला मैदान में जुए का बड़ा फड़ जमा होने की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा तो जुआडिय़ों में भगदड़ मच गयी। इस बीच पुलिस की घेराबंदी में 13 जुआड़ी पकड़े गये। पकड़े गये जुआडिय़ों के कब्जे से 55 हजार रुपये, ताश के पत्ते आदि जब्त कर मामला दर्ज किया गया है।
सूत्रों के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रामलीला मैदान में छापामारी की और मैदान मेें बिजली के खंभे की रोशनी में जुआ खेल रहे रमाकांत गुप्ता निवासी अधारताल, प्रवीण बिरहा निवासी लालमाटी, विशाल मलिक निवासी घमापुर, विजय मरकाम निवासी खम्हरिया, सेमसन पिल्ले निवासी घमापुर, धर्मेन्द्र साहनी निवासी अधारताल, जनमेजर कुशवाहा निवासी गोहलपुर, लखन लाल निवासी अधारताल, चन्द्रेश दुबे निवासी खम्हरिया, नितिन महरोलिया निवासी घमापुर, महेन्द्र साहू निवासी घमापुर,  मनीष ठाकुर निवासी घमापुर, नितिन कुमार निवासी घमापुर को पकड़कर 55070 रुपये की जब्ती बनाई गयी है।  इसी तरह मदन महल पुलिस ने चिमनी प्लॉट में जुआ खेल रहे अरविंद सिंह, ऋषि तिवारी, प्रवेश सोनी, संदेश उर्फ बिट्टू ठाकुर, इनेश साहनी, रूपेश लोधी, कमल उर्फ राजा बेन, दीपक अहिरवार, कुनाल विश्वकर्मा, विकास उर्फ छोटा लालू, सुजीत पटेल को पकड़कर साढ़े 9 हजार की जब्ती बनाई है।

Created On :   24 Nov 2019 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story