- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पहाड़ी गड्ढे में छिपकर खेल रहे थे...
पहाड़ी गड्ढे में छिपकर खेल रहे थे जुआ - पुलिस ने धर दबोचा
डिजिटल डेस्क जबलपुर। मझौली थाना क्षेत्र में ग्राम मुड़ारी की पहाड़ी पर बने एक गड्ढे में छिपकर जुआ फड़ चल रहा था। मुखबिर की सूचना मिलने पर पुलिस ने दोपहर 3 बजे के करीब पहाड़ी की घेराबंदी कर जुआ खेल रहे 9 जुआडिय़ों को पकड़कर उनके कब्जे से 28 हजार रुपये की जब्ती बनाई है। ग्राम मुड़ारी गाँव की पहाड़ी में गड्ढे के अंदर छिपकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर दबिश दी गयी और वहाँ जुआ खेल रहे बालकृष्ण काछी लुहारी, दिनेश कुमार बर्मन, महेश बर्मन, मुन्ना लाल बाल्मीक, सरजू प्रसाद भूमिया इंद्राना, संजय पटेल चिमिया, वीरेन्द्र पटेल, जगदेव राजपूत मुड़ारी, निर्मल राजपूत गनियारी को जुआ खेलते हुए पकड़ा गया।
युवक ने फाँसी लगाई, जाँच में जुटी पुलिस
विजय नगर थाना क्षेत्र में एक 22 वर्षीय नितिन सिंह ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच शुरू की। जाँच के दौरान मृतक के पिता ने बताया कि दोपहर में बेटे के कमरे का दरवाजा बंद होने पर सब्बल से दरवाजा तोड़कर देखा, तो बेटा फंदे से लटका हुआ था, उसे तत्काल फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। युवक ने किस कारण से फाँसी लगाई है।
यह ज्ञात नहीं हो सका है। सूत्रोंं के अनुसार दोपहर में विजय नगर थाने में सूचना देकर राजू सिंह राजपूत, निवासी बड़ी उखरी, नर्मदा अस्पताल ने बताया कि उनका बेटा नितिन सिंह राजपूत, उम्र 22 वर्ष ड्रायवरी करता था। सुबह साढ़े दस बजे वह घर लौटा और अपने कमरे में सोने के लिए चला गया था। दोपहर 1 बजे के करीब उसे खाना खाने के लिए आवाज दी। कमरे से बेटे की आवाज नहीं आई, तो उन्हें संदेह हुआ। संदेेह होने पर उन्होंने सब्बल से दरवाजा तोड़कर देखा, तो पुत्र पंखे के हुक में फंदा बनाकर लटका हुआ था। उसे फंदे से उतारकर तत्काल नर्मदा अस्पताल लेकर पहुँचे, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Created On :   8 Dec 2019 6:52 PM IST