उड़ीसा से आई गाँजा की खेप, बस भी जप्त

माढ़ोताल पुलिस ने जब्त किया 20 किलो गाँजा, बस भी जब्त, तस्करी में 5 आरोपी शामिल उड़ीसा से आई गाँजा की खेप, बस भी जप्त


डिजिटल डेस्क जबलपुर। उड़ीसा से लाई गई 20 किलो गाँजा की खेप रायपुर बस से जबलपुर पहुँची। यहाँ माढ़ोताल पुलिस ने गाँजा बरामद होने पर बस भी जब्त की है, वहीं पुलिस ने गाँजा तस्करी के नेटवर्क से जुड़े 5 लोगों को आरोपी बनाते हुए दो बाइक और 36 हजार रुपये, 5 मोबाइलों की जब्ती बनाते हुए प्रकरण दर्ज किया है।
इस संबंध में टीआई रीना पांडे ने बताया कि रायपुर से जबलपुर के बीच चलने वाली बस क्रमांक एमपी 20 पीए 9001 में गाँजा का पार्सल पैक करके लाया जा रहा है। उस पार्सल को लेने के िलए दो बाइक सवार पहुँचे हैं। सूचना पर कार्रवाई कर पुलिस ने बाइक क्रमांक एमपी 20 एनसी 5123 व दूसरी बाइक क्रमांक एमपी 20 एम.वाय 3306 को पकड़ा। बस जैसे ही दीनदयाल बस टर्मिनल पहँुची पुलिस ने घेराबंदी कर बस चालक मथुरा नामदेव मंडला व कमल सिंह ठाकुर परियट और क्लीनर सूरज उर्फ सुखचैन यादव बरगी व बस से गाँजा का पार्सल लेने पहुँचे अनिकेत उर्फ अन्नू पटैल व अद्दू उर्फ आदित्य बर्मन पनागर को पकड़ा और पूछताछ करते हुए बस से लाए गये पार्सल में 20 पैकेट बरामद किए जिसमें गाँजा रखा हुआ था। तौल कराने पर गाँजा का कुल वजन 19 किलो 7 सौ ग्राम निकला जिसे जब्त कर मामला दर्ज किया गया है।
सिहोरा में पकड़ाए 3 तस्कर
उधर सिहोरा पुलिस ने 3 तस्करों को पकड़कर 3 किलो 3 सौ ग्राम गाँजा जब्त किया है। पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर धनगवाँ ब्रिज के पास कमलेश साहू, अमन सोनी व कमलेश पटेल को दबोचकर गाँजा बरामद कर मामला दर्ज किया है।

 

Created On :   6 Oct 2021 10:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story