- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Ganja consignment from Mandla - women smuggler arrested with goods
दैनिक भास्कर हिंदी: मंडला से आई गांजा की खेप - महिला तस्कर माल सहित गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क जबलपुर । बरेला थाना क्षेत्र में पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक महिला गाँजा तस्कर को पकड़कर उसके पास से करीब पौने दो किलो का गाँजा बरामद किया है।पकड़ी गयी महिला को जब पुलिस पकडऩे पहुँची तो उसने पकड़े जाने के डर से भागना शुरू कर दिया। बामुश्किल पुलिस ने उसे दबोचा और गाँजा बरामद होने पर मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस को देखकर भागने लगी
सूत्रों के अनुसार दोपहर में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से सूचना मिलने पर शारदा मंदिर के पास रिछाई तिराहे पर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था। उसी दौरान मंडला से एक बस आकर रुकी और बस से सवारी उतरने लगी। उसी भीड़ में गुलाबी साड़ी पहने हुए एक महिला बस से उतरी और पुलिस को देखकर वहाँ से भागने लगी। संदेह होने पर पुलिस टीम ने उसका पीछा कर उसे पकड़ा और नाम व पता पूछने पर उसने अपना नाम चंदा बाई उर्फ प्रीति बर्मन उम्र 45 वर्ष निवासी मजीठा भेडाघाट बताया, पूछताछ के बाद महिला आरक्षक द्वारा तलाशी लेने पर उसके हाथों में जो बैग था उसमें 2 पैकेट्स मिले जिनमें गाँजा रखा हुआ था। तौल कराने पर कुल 1 किलो 7 सौ ग्राम गाँजा होना पाया गया। महिला तस्कर से गाँजा जब्त कर उसके खिलाफ धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर उससे पूछताछ की जा रही है कि वह गाँजे की खेप कहाँ से लेकर आई थी और किसे देने जा रही थी। इस कार्रवाई में क्राइम ब्रांच के प्रधान आरक्षक मृदुलेश शर्मा, आरक्षक राजेश पाण्डे, प्रेमलाल विश्वकर्मा, अखिलेश यादव आदि की भूमिका सराहनीय रही।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: सुरक्षा में नवयुगल को भेजो मुम्बई - दंपत्ति की याचिका पर हाईकोर्ट का जबलपुर एसपी को सशर्त निर्देश
दैनिक भास्कर हिंदी: फुटबॉल अंडर 19 मेंं जबलपुर व भोपाल बने स्टेट चैंपियन, बैडमिंंटन में इंदौर
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर व नर्मदापुरम बालिका फुटबॉल का फाइनल मुकाबला आज
दैनिक भास्कर हिंदी: स्टेट बार काउंसिल चुनाव में सबसे ज्यादा 38 दावेदार जबलपुर के
दैनिक भास्कर हिंदी: बैडमिंटन में जबलपुर का दबदबा -फुटबाल में कांटे की टक्कर दो मैच हुए ड्रा