मंडला से आई गांजा की खेप - महिला तस्कर माल सहित गिरफ्तार

Ganja consignment from Mandla - women smuggler arrested with goods
मंडला से आई गांजा की खेप - महिला तस्कर माल सहित गिरफ्तार
मंडला से आई गांजा की खेप - महिला तस्कर माल सहित गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क जबलपुर । बरेला थाना क्षेत्र में पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक महिला गाँजा तस्कर को पकड़कर उसके पास से करीब पौने दो किलो का गाँजा बरामद किया है।पकड़ी गयी महिला को जब पुलिस पकडऩे पहुँची तो उसने पकड़े जाने के डर से भागना शुरू कर दिया। बामुश्किल पुलिस ने उसे दबोचा और गाँजा बरामद होने पर मामला दर्ज किया गया है। 
पुलिस को देखकर भागने लगी
सूत्रों के अनुसार दोपहर में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से सूचना मिलने पर शारदा मंदिर के पास रिछाई तिराहे पर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था। उसी दौरान मंडला से एक बस आकर रुकी और बस से सवारी उतरने लगी। उसी भीड़ में गुलाबी साड़ी पहने हुए एक महिला बस से उतरी और पुलिस को देखकर वहाँ से भागने लगी। संदेह होने पर पुलिस टीम ने उसका पीछा कर उसे पकड़ा और नाम व पता पूछने पर उसने अपना नाम चंदा बाई उर्फ प्रीति बर्मन उम्र 45 वर्ष निवासी मजीठा भेडाघाट बताया, पूछताछ के बाद महिला आरक्षक द्वारा तलाशी लेने पर उसके हाथों में जो बैग था उसमें 2 पैकेट्स मिले जिनमें गाँजा रखा हुआ था। तौल कराने पर कुल 1 किलो 7 सौ ग्राम गाँजा होना पाया गया। महिला तस्कर से गाँजा जब्त कर उसके खिलाफ धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर उससे पूछताछ की जा रही है कि वह गाँजे की खेप कहाँ से लेकर आई थी और किसे देने  जा रही थी। इस कार्रवाई में क्राइम ब्रांच के प्रधान आरक्षक मृदुलेश शर्मा, आरक्षक राजेश पाण्डे, प्रेमलाल विश्वकर्मा, अखिलेश यादव आदि की भूमिका सराहनीय रही।
 

Created On :   24 Oct 2019 1:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story