ग्राहक के इंतजार में खड़ा गाँजा तस्कर पकड़ाया

साढ़े 3 लाख कीमत का करीब 17 किलो गाँजा जब्त ग्राहक के इंतजार में खड़ा गाँजा तस्कर पकड़ाया


डिजिटल डेस्क जबलपुर। अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान बरगी पुलिस ने दो मामलों में साढ़े 3 लाख कीमत का करीब 17 किलो गाँजा जब्त किया है। अभियान के दौरान ग्राहक के इंतजार में खड़े तस्कर को गजना नाले के पास दबोचकर 13 किलो गाँजा जब्त किया गया वहीं दूसरे मामले में 4 किलो गाँजा जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इंद्रानगर बरगी निवासी अभिषेक उर्फ सोनू तिवारी गजना नाले के पास भारी मात्रा में गाँजा लेकर ग्राहक के इंतजार में खड़ा है। पुलिस ने घेराबंदी की तो उसने भागने का प्रयास किया जिसे पकड़कर बाइक क्रमांक एमपी 20 एनई 8532 में लदे बोरे की तलाशी लेते हुए 13 किलो गाँजा पकड़ा गया। इसी प्रकार मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पारा तिराहा के पास बिना नंबर की बाइक पर सवार रूपचंद यादव एवं बलराम यादव घंसौर सिवनी को पकड़ा को जो कि थैले में गाँजा रखकर बेचने की फिराक में घूम रहे थे। दोनों मामलों के तीन आरोपियों से गाँजा व उनकी बाइकें जब्त कर मामला दर्ज किया गया है।

 

Created On :   2 Sept 2021 10:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story