कार से ढुल रहा था गाँजा -60 लीटर कच्ची शराब जब्त

Ganja was seized from the car - 60 liters of raw liquor seized
कार से ढुल रहा था गाँजा -60 लीटर कच्ची शराब जब्त
कार से ढुल रहा था गाँजा -60 लीटर कच्ची शराब जब्त

डिजिटल डेस्क जबलपुर । सिहोरा पुलिस ने मझौली बायपास ब्रिज के पास नाकाबंदी कर कार क्रमांक  एमपी 20 सीडी 6538 से 12 हजार रुपये कीमती 700 ग्राम गाँजा जब्त किया है। आरोपी सिहोरा निवासी रॉकी वर्मा से पूछताछ की जा रही है। 
60 लीटर कच्ची शराब जब्त- मझगवाँ पुलिस ने ग्राम कोडामकुर में दबिश देकर बड़ी नहर पुलिया के पास झाडिय़ों में छिपकर बैठे शराब तस्कर खिरहनी निवासी राजेन्द्र कोल 35 वर्षीय को गिरफ्तार कर लिया है।  उससे 4 कुप्पियों में रखी 60 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई है। 
मोटर साइकिल में ढुल रही थी शराब 
आबकारी कंट्रोल रूम प्रभारी जीएल मरावी के नेतृत्व में आबकारी टीम ने एकता मार्केट के पास सूचना के आधार पर जाँच की और एक मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 20 केएफ 2642 को रोका। वाहन सवार पप्पू शर्मा तथा गोल्डी गूजर दोनों निवासी सामुदायिक भवन के पास तिलहरी के कब्जे से दो प्लास्टिक के डिब्बों में भरकर रखी हाथ भट्टी महुआ मदिरा लगभग 58 लीटर बरामद हुई। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया है। कार्रवाई के दौरान रविशंकर यादव, नेकलाल बागरी, रमेश इनवाती, अनुराग शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Created On :   22 Aug 2020 2:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story