घरेलू सिलेंडर से आटो में भरी जा रही थी गैस

Gas was being filled in the auto from domestic cylinder
घरेलू सिलेंडर से आटो में भरी जा रही थी गैस
घरेलू सिलेंडर से आटो में भरी जा रही थी गैस

डिजिटल डेस्क जबलपुर । बेलबाग थाना क्षेत्र स्थित भानतलैया तिराहे के पास घरेलू गैस सिलेंडर की गैस रिफिलिंग कर लोगों की जान मुश्किल में डाले जाने की सूचना पर पुलिस ने छापामारी कर 2 सिलेंडर व गैस रिफिलिंग का सामान जब्त किया है। पुलिस ने गैस रिफिलिंग करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सूत्रों के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने भानतलैया तिराहे के पास कम्प्रेशर मशीन लगाकर गैस रिफिलिंग करने वाली दुकान पर छापा मारा और आशीष वर्मा को पकड़कर उसके कब्जे से  2 गैस सिलेण्डर, 1 इलेक्ट्राॅनिक तौल कांटा जिसमें नोजल लगा था एवं 1 कम्प्रेशर मशीन व बिक्री के नकदी 1500 रुपये जब्त कर  धारा 285 एवं 3, 7 ईसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।

Created On :   4 Aug 2020 8:35 AM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story